Japan PM: जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के ताइवान पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। टोक्यो में पीएम आवास के बाहर सैकड़ों लोगों ने सरकार की विदेश नीति पर गहरी नाराज़गी जताते हुए ताकाइची के इस्तीफे की जोरदार मांग की।
बयान वापस लो, युद्ध का विरोध करो
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर लिए हुए अपनी बात वापस लो, युद्ध का विरोध करो” जैसे नारे लगाए। भीड़ का कहना है कि ताकाइची की टिप्पणी पड़ोसी देशों के साथ अनावश्यक तनाव बढ़ाने वाली है। प्रदर्शन स्थल पर लगी तख्तियों में “ताकाइची पद छोड़ो” और “मिलिटेरिज्म को बढ़ने से रोको” जैसी अपीलें लिखी थीं।
Japan PM: जानिए कौनसा बयान बना विवाद की जड़?
7 नवंबर को डाइट (संसद) की बैठक के दौरान ताकाइची ने कहा था कि यदि चीन ताइवान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है, तो वह जापान के लिए “अस्तित्व संबंधी खतरा” होगा। हालांकि विरोध बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपना बयान वापस लेने से साफ इनकार कर दिया।
टूरिज्म इंडस्ट्री पर असर, बढ़ी कूटनीतिक चिंता
प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने दावा किया कि ताकाइची के बयान के बाद चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जापान की टूरिज्म सेक्टर पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री को अपने बयान से उत्पन्न कूटनीतिक और आर्थिक नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
Japan PM: विपक्ष भी मैदान में, युद्ध की आशंका पर चिंता
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मिजुहो फुकुशिमा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार जापान को युद्ध के रास्ते पर धकेल रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़े… Pm Modi: G-20 शिखर सम्मेलन में मोदी, ग्लोबल साउथ की आवाज को मिली मजबूती







