Home » मनोरंजन » Javed Akhtar: तालिबान मंत्री का भव्य स्वागत देख भड़के जावेद अख्तर, बोले- ‘ये कैसा नया भारत है?’

Javed Akhtar: तालिबान मंत्री का भव्य स्वागत देख भड़के जावेद अख्तर, बोले- ‘ये कैसा नया भारत है?’

Javed Akhtar On Taliban minister Reception in India

Javed Akhtar: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के भारत आगमन और उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुए उनके भव्य स्वागत पर गहरी नाराज़गी जताते हुए पोस्ट में लिखा कि मेरा सिर शर्म से झुक जाता है जब मैं देखता हूं कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तालिबान के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि का इस तरह स्वागत किया गया। उन्होंने देवबंद स्थित प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि देवबंद को शर्म आनी चाहिए कि उसने उस व्यक्ति को अपना ‘इस्लामिक हीरो’ माना, जिसने अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाया है। अख्तर ने यह भी पूछा कि मेरे भारतीय भाइयों और बहनों, आखिर हमारे देश में यह क्या हो रहा है?

कई लोगों ने किया समर्थन

Javed Akhtar: हालांकि जावेद अख्तर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई लोगों ने उनका समर्थन किया, तो कुछ ने घरेलू मुद्दों की ओर ध्यान खींचते हुए उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूज़र ने लिखा कि क्या सिर्फ तालिबान की एंट्री ही चिंता की बात है? हमारे देश में महिलाओं के साथ जो होता है, उस पर भी आवाज़ उठाइए। वहीं, किसी ने फिल्म शोले का मशहूर डायलॉग भी याद दिलाया और लिखा कि लोहा ही लोहे को काटता है।

कई वजहों से सुर्खियों में रही यात्रा

Javed Akhtar: तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की भारत यात्रा कई वजहों से सुर्खियों में रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके शिक्षा और महिला अधिकारों को लेकर अपनाए गए कठोर रुख की पहले से आलोचना होती रही है, और यही आलोचना इस दौरे के दौरान भी जारी रही। यात्रा के बीच एक और विवाद तब सामने आया जब रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि बाद में अधिकारियों की ओर से स्पष्टीकरण आया कि ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था यह गलतफहमी का परिणाम था।

ये भी पढ़े… UP News: ‘कार्रवाई होगी आप ड्यूटी कीजिये…’ जनता दर्शन में मदद मांगने पहुंचा CRPF जवान से बोले CM योगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल