Jhansi news: झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला चोरी का मामला सामने आया है। यहां मढां रोड स्थित बड़ी माता मंदिर में एक चोर ने चोरी करने से पहले देवी मां के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रात के समय नीले रंग की हुडी और सिर पर कैप पहने एक युवक मंदिर में दाखिल होता है। वह मंदिर में मौजूद एक-एक मूर्ति के पास जाकर जांच करता है और फिर माता के श्रृंगार में चढ़े सोने-चांदी के आभूषण उतार लेता है। चोरी करने के बाद वह मंदिर से निकलते वक्त दो बार देवी मां के सामने हाथ जोड़ता नजर आता है, जैसे माफी मांग रहा हो।
Jhansi news: सुबह टूटा मिला मंदिर का ताला
सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और देवी के आभूषण गायब हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत गरौठा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर की जांच की और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात चोर की पहचान शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
Jhansi news: इस चोरी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में चोरी के बाद देवी मां के सामने हाथ जोड़ते चोर को देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही इलाके के अन्य मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: बालासोर में दर्दनाक हादसा, अंगीठी में गिरने से दो महीने का बच्चा गंभीर रूप से झुलसा







