Jharkhand news: झारखंड के हजारीबाग जिले के हबीबी नगर इलाके में हुए एक भीषण धमाके ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों पति, पत्नी और उनकी मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, धमाके में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झाड़ियां साफ करते वक्त जमीन के अंदर हुआ विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव स्थित हबीबी नगर खानकाह के पास हुई। एक व्यक्ति अपनी खाली पड़ी जमीन में झाड़ियां साफ करा रहा था। इसी दौरान जमीन के अंदर दबा कोई विस्फोटक पदार्थ फावड़े से टकरा गया, जिससे अचानक जोरदार धमाका हो गया।
Jharkhand news: इलाके में मची अफरा-तफरी
धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट के बाद चीख-पुकार मच गई और तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में एक मवेशी भी घायल हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी, पुराना इतिहास भी चिंताजनक
Jharkhand news: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि हबीबी नगर इलाका पहले भी ऐसे मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। वर्ष 2016 में इसी क्षेत्र में क्रूड बम बनाते समय हुए विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें: मंदिर में चोरी से पहले देवी से माफी मांगता दिखा चोर







