JP Nadda: इंदौर में रात्रि विश्राम, मंगलवार को उज्जैन और धार में रहे व्यस्त केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को वे इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने उज्जैन और धार में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया।
महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना, सीएम रहे साथ
मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
JP Nadda: मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उज्जैन में निर्माणाधीन मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद मजदूरों से बातचीत कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पर जोर दिया।
सिंहस्थ को लेकर शिप्रा घाटों का निरीक्षण
जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा नदी पर निर्माणाधीन घाटों का भी निरीक्षण किया। सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए यहां करीब 29 किलोमीटर लंबे घाटों का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों ने दोनों नेताओं को कार्य की विस्तृत जानकारी दी।

JP Nadda: यहां किया मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
उज्जैन के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला धार पहुंचा। यहां धार के पीजी कॉलेज मैदान में जन-निजी भागीदारी (PPP) आधारित मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया। यह मेडिकल कॉलेज देश का पहला पीपीपी मॉडल पर बनने वाला चिकित्सा महाविद्यालय होगा।
ये भी पढ़ें…दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ आक्रोश







