ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » जेपी नड्डा की हाई लेवल बैठक, एमपी-छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त भारत मिशन में तेज़ी के निर्देश

जेपी नड्डा की हाई लेवल बैठक, एमपी-छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त भारत मिशन में तेज़ी के निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

JP Nadda Meeting: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में दोनों राज्यों की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को मिशन मोड में आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

टीबी उन्मूलन को मिशन मोड में चलाने के निर्देश

जेपी नड्डा ने कहा कि टीबी उन्मूलन केवल एक योजना नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प है। इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर सख्त निगरानी, व्यापक स्क्रीनिंग, समय पर जांच, इलाज की निरंतरता और पोषण सहयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला-विशिष्ट रणनीति अपनाने पर भी बल दिया।

JP Nadda Meeting: दवाओं की गुणवत्ता और सप्लाई चेन पर सख्ती

केंद्रीय मंत्री ने दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उत्पादन से लेकर वितरण तक पूरी सप्लाई चेन की निगरानी अनिवार्य है।
फ्री ड्रग्स और फ्री डायग्नोस्टिक्स योजना के तहत उन्होंने सप्लाई चेन को मजबूत करने और निगरानी में मौजूद खामियों को दूर करने को कहा।

आईआईएम अहमदाबाद के साथ मिलकर सुधार

नड्डा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय आईआईएम अहमदाबाद के सहयोग से दवाओं और जांच सेवाओं की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और लॉजिस्टिक्स सुधार पर काम कर रहा है, जिससे मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकें।

टेलीमेडिसिन और अस्पताल प्रबंधन पर जोर

उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन दूरदराज और वंचित इलाकों तक विशेषज्ञ सेवाएं पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है और इसे रोजमर्रा की स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही, अस्पतालों में पेशेवर प्रबंधन, नियामक अनुपालन और सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए।

राज्यों ने दिया सहयोग का भरोसा

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का भरोसा दिलाया। जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पीपीपी मॉडल, मेडिकल शिक्षा विस्तार और वायबिलिटी गैप फंडिंग के जरिए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग देगी

ये भी पढ़े… ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बीच पीएम मोदी से मिले ब्रजेश पाठक, सियासी हलचल तेज

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल