JP Nadda Bengal Visit: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया तीन दिवसीय दौरे के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के जनवरी महीने में कोलकाता आने की संभावना है। माना जा रहा है कि वे राज्य में पार्टी की संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे और आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक दिशा तय करेंगे।
स्वास्थ्य सेमिनार के बहाने संगठनात्मक बैठक
भाजपा की राज्य समिति से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 8 जनवरी को जे.पी. नड्डा कोलकाता में एक स्वास्थ्य से जुड़े सेमिनार में शामिल होंगे। इसी दौरान उन्हें भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने पार्टी की बंद कमरे में होने वाली संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता करने का आमंत्रण दिया है।
यदि कार्यक्रम तय योजना के अनुसार चलता है, तो नड्डा उसी दिन वरिष्ठ नेताओं और संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।
JP Nadda Bengal Visit: केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी से बढ़ी सियासी हलचल
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कम समय के अंतराल में पहले अमित शाह और अब जे.पी. नड्डा का प्रस्तावित बंगाल दौरा इस बात का संकेत है कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य को बेहद गंभीरता से ले रही है।
मटुआ समुदाय और एसआईआर पर विशेष फोकस
अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान भाजपा नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे उस प्रचार का लगातार जवाब दिया जाए, जिसमें स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के जरिए मटुआ समुदाय के मतदाताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही, मटुआ मतदाताओं से नियमित संवाद कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें उनके मतदान अधिकार सुरक्षित होने का भरोसा दिलाने को कहा गया था।
JP Nadda Bengal Visit: टीएमसी–भाजपा गुप्त समझ के आरोपों पर भी जवाबी रणनीति
भाजपा नेतृत्व ने यह भी निर्देश दिया है कि वाम मोर्चा और कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे उस कथित प्रचार का सख्ती से खंडन किया जाए, जिसमें भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच गुप्त समझ होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े… श्रीराम से राहुल गांधी की तुलना पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का तंज, बोले– जुगनू और सूर्य की तुलना कैसे?







