ख़बर का असर

Home » पश्चिम बंगाल » कालना के ताँती ज्योतिष देबनाथ को पद्म श्री, मलमल की साड़ियों ने दिलाया देश का सम्मान

कालना के ताँती ज्योतिष देबनाथ को पद्म श्री, मलमल की साड़ियों ने दिलाया देश का सम्मान

कालना निवासी तांती ज्योतिष देबनाथ को मलमल साड़ियों में उत्कृष्ट कारीगरी के लिए पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया, जिससे उनकी पीढ़ियों पुरानी कला को गौरव मिला।
मलमल कला को राष्ट्रीय सम्मान

Jyotish Debnath Padma: ईस्ट बर्दवान | कालना, कालना के प्रसिद्ध तांती और मलमल साड़ी बुनकर ज्योतिष देबनाथ को इस वर्ष पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 68 वर्षीय ज्योतिष देबनाथ, जो कालना के बरुईपाड़ा इलाके के निवासी हैं, को मलमल की साड़ियों में उनके खास और पारंपरिक काम के लिए यह सम्मान मिला है।

पारिवारिक विरासत से पहचान तक

ज्योतिष देबनाथ ने इस कला की शुरुआत अपने पिता कृष्णमोहन देबनाथ के मार्गदर्शन में की थी। इससे पहले भी उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों के लिए नामांकित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि उनके दादा देबेंद्रमोहन देबनाथ मूल रूप से बांग्लादेश के नोआखली के रहने वाले थे। बाद में वे अपने पिता के साथ कालना के दत्ता दरियातों गांव में आकर बस गए। ज्योतिष देबनाथ ने कालना महाराजा हाई स्कूल से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अपने पिता से बुनाई की पूरी ट्रेनिंग ली और धीरे-धीरे मलमल की बेहतरीन साड़ियां बनाकर अपनी अलग पहचान बनाई।

Jyotish Debnath Padma: परिवार की खुशी और गर्व

ज्योतिष देबनाथ की पत्नी युथिका देबनाथ ने बताया कि उनकी शादी को 45 साल हो चुके हैं। शुरुआत में उन्हें इस जीवन में ढलने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन समय के साथ उन्होंने करघा चलाना अच्छे से सीख लिया। उन्होंने कहा कि उनका इकलौता बेटा टेक्सटाइल इंजीनियर है। परिवार में पहले उनके ससुर को लोग “सम्राट” कहा करते थे और अब अपने पति को पद्म श्री सम्मान पाने वाला बुनकर देखकर उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है।

उनके बेटे राजीव देबनाथ ने कहा कि उनके पिता को लगातार मिल रहे पुरस्कारों से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।वहीं, ज्योतिष देबनाथ का कहना है कि अगर आने वाली पीढ़ी भी इस पारंपरिक काम को आगे बढ़ाने में रुचि लेगी, तो वे अपनी मेहनत को सफल मानेंगे। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि सभी के प्यार और सहयोग का नतीजा है।

Report By: Pijush

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल