ख़बर का असर

Home » देश-विदेश » Kamla Pasand Breaking News: राजश्री पान मसाला मालिक के परिवार में सनसनी, बहू ने की आत्महत्या—दो रिश्तों पर था शक

Kamla Pasand Breaking News: राजश्री पान मसाला मालिक के परिवार में सनसनी, बहू ने की आत्महत्या—दो रिश्तों पर था शक

Kamla Pasand Breaking News: दीप्ति चौरसिया केस की पुलिस जांच की तस्वीर

Kamla Pasand Breaking News: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के परिवार से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, मंगलवार 25 नवंबर को कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहु दीप्ति चौरसिया ने आत्महत्या कर ली। तलाशी के दौरान दीप्ति चौरसिया के पास एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन इसमें उन्होंने किसी पर भी आप नहीं लगाया है। वही उनके परिजनों की माने तो उनका कहना है कि दीप्ति चौरसिया को खुदकुशी करने के लिए उकसाया गया हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। बता दें, कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया ने दीप्ति का विवाह साल 2010 में हुआ था और दोनों का एक 14 साल का बेटा है। जानकारी के मुताबिक हरप्रीत ने दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री से दूसरी शादी की हुई है। पूरे मामले की जांच में वसंत विहार पुलिस लगी हुई है।

Kamla Pasand Breaking News: दीप्ति चौरसिया केस की पुलिस जांच की तस्वीर
दीप्ति चौरसिया केस की पुलिस जांच की तस्वीर. Source: Social Media

मौके से मिला सुसाइड नोट जांच में

Kamla Pasand Breaking News: अब दीप्ति के खुदकुशी के बाद पुलिस हर संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। घरेलू विवाद जैसी अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद बाकी चीजें स्पष्ट होगी। साथ ही सुसाइड नोट को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे हैंडराइटिंग और इस नोट की प्रमाणिकता की पुष्टि हो सकें। परिवार की माने तो दीप्ति बेहद शांत स्वभाव की थी। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। अब पुलिस हर पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है।

Kamla Pasand Breaking News: कमला पसंद परिवार फिर सुर्खियों में

बता दें, दीप्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उनकी लाश दुपट्टे से लटकी हुई पाई गई। उनके पास मिले सुसाइड नोट में लिखी गई बातों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं हैं। कानपुर के फीलखाना मोहल्ले से कमला कांत चौरसिया द्वारा गुटखा के व्यापार की शुरुआत हुई। गुमटी में खुला पान मसाला बेचते हुए आज अरबों रुपये का टर्नओवर करने वाली पान मसाला कंपनी बन गई है।

ये भी पढ़े.. Constitution Day: संविधान दिवस पर नागरिकों को चिट्ठी लिख PM मोदी ने बड़ी बात कह दी…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल