Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए कंगना ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का संकल्प पूरा कर लिया है। उनकी इस पावन यात्रा का अंतिम पड़ाव पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग रहा, जहां रविवार को उन्होंने विधिवत दर्शन किए।
भावुक अनुभव किया साझा
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह भावुक नजर आईं। वीडियो में कंगना ने कहा कि उनकी द्वादश ज्योतिर्लिंग की अद्भुत यात्रा आज संपन्न हो गई है और इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा समय बताया और कहा कि दर्शन के बाद उनका मन अत्यंत आनंदित है।
Kangana Ranaut: अर्धनारीश्वर स्वरूप से अभिभूत हुईं कंगना
कंगना ने भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की विशेषता बताते हुए कहा कि यहां भगवान शिव मां पार्वती के साथ अर्धनारीश्वर रूप में विराजमान हैं। उन्होंने इस ज्योतिर्लिंग को अत्यंत सुंदर और दिव्य बताते हुए सभी श्रद्धालुओं से यहां आकर दर्शन करने की अपील की। कंगना के अनुसार, यह स्थल आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा से भरपूर है।
पिछली यात्राओं का भी किया जिक्र
धार्मिक स्थलों के विकास पर बात करते हुए कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का भी विकास किया जा रहा है, जिसके लिए 200 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। इससे पहले 26 दिसंबर को कंगना घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और 22 दिसंबर को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर चुकी हैं। साल खत्म होने से पहले उन्होंने अपनी यह धार्मिक यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
ये भी पढ़ें…नया भारत घर में घुसकर मारता है- बांग्लादेश को लेकर आनंद दुबे का सरकार पर तीखा बयान







