ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » AAP नेता क्यों कर रहे कपिल मिश्रा से इस्तीफे की मांग?

AAP नेता क्यों कर रहे कपिल मिश्रा से इस्तीफे की मांग?

Kapil Mishra

Kapil Mishra: दिल्ली विधानसभा परिसर में आम आदमी पार्टी (आप) ने आज शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा पर फर्जी और भ्रामक वीडियो फैलाने का आरोप लगाते हुए उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की। आप विधायक संजीव झा, जरनैल सिंह और कुलदीप कुमार ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक संजीव झा ने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए एक फर्जी वीडियो फैलाया गया, जिसमें गुरु साहिब का नाम जोड़ा गया। कपिल मिश्रा ने वीडियो का गलत ट्रांसक्रिप्ट लिखा और उसे जानबूझकर प्रसारित किया। यह बेहद शर्मनाक हरकत है। हमने मांग की है कि इस वीडियो पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए और इसे फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

एडिट कर प्रसारित किया वीडियो

उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए गए। पहले कहा गया था कि कार्रवाई होगी। हमें उम्मीद है कि अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के फर्जी वीडियो फैलाने की हिम्मत न कर सके। कपिल मिश्रा पर आरोप लगाते हुए ‘आप’ विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो को एडिट कर प्रसारित किया, जिसमें मंत्री आतिशी कुछ कह रही हैं, लेकिन स्क्रीन पर अलग टेक्स्ट दिखाया गया। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर गलत सूचना फैलाने का मामला है। कपिल मिश्रा के खिलाफ इस वीडियो को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। जिन्होंने भी यह वीडियो साझा किया है, उन सभी विधायकों पर भी कार्रवाई हो।”

Kapil Mishra: दिल्ली दंगों से जुड़ा रहा है नाम 

जरनैल सिंह ने कपिल मिश्रा के पुराने रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि उनका नाम दिल्ली दंगों से जुड़ा रहा है, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि पार्टी कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर कायम है। विधानसभा में प्रदूषण पर चर्चा को लेकर ‘आप’ विधायक जरनैल सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नहीं, वे आज भी चर्चा नहीं करेंगे। आप खुद देख लेंगे। अगर भाजपा के पास जवाब होते, तो पहले दिन से ही इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो जाती। भाजपा जानबूझकर अहम मुद्दों से बच रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने भी साफ शब्दों में कहा, ‘कपिल मिश्रा ने जो फर्जी वीडियो बनाया है, उसके लिए हम उनके इस्तीफे की मांग रखेंगे।

ये भी पढ़े… लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय, 52 बरी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल