KARTIK ARYAN NEW MOVIE: 22 नवंबर, कार्तिक आर्यन की तरफ से उनके फैंस को मिला बड़ा तोहफा। जन्म दिवस के मौके पर उनकी और अभिनेत्री अनन्य पांडे की नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’ का टीजर रिलीज किया गया।टीजर में कार्तिक और अनन्या का जबरदस्त रोमांस देखने को मिला और फिल्म के अतरंगी डायलॉग सुनकर उनके फैंस में बेहद खुशी की लहर है।
फैंस में खुशी की लहर
मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक,कोई भी इस मामाज़ बॉय को हाथ से न जाने दें। क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर भले ही छोटा है, लेकिन इस छोटे से टीजर में अनन्या और कार्तिक की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई।टीजर की शुरुआत ही कार्तिक के अतरंगी डायलॉग से होती है,”मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक, कोई भी इस मामाज़ बॉय को हाथ से न जाने दें।” वहीं अनन्या को 2025 के दशक में नब्बे के दशक का पवित्र प्यार चाहिए। अब देखना ये है कि दोनों की जोड़ी कैसे जमेगी।
KARTIK ARYAN NEW MOVIE: अनन्या ने दीं कार्तिक को बधाईयां
टीजर में कॉमेडी के अलावा बोल्ड सीन भी देखे गए। अनन्या पांडे के फिल्म के टीजर को सांझा करते हुए कार्तिक को उनके जन्मदिवस की ढेरों बधाईयां भी दीं।अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा,”आपके रूमी की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
रोमांस और कॉमेडी का भरपूर मिश्रण
फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस और फिल्म के निर्माता कारण जौहर हैं। इससे पहले भी डायरेक्टर समीर विद्वांस,कार्तिक के साथ ‘फिल्म सत्य प्रेम की कथा’ लेकर आय थे। फिल्म द्वारा पर्दे पर औसत कमाई हुई थी। इस फिल्म ने फैंस की उम्मीदें बढ़ा रखी हैं क्योंकि इसमें कॉमेडी और रोमांस दोनों ही भरपूर मात्रा में बताया जा रहा है। फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है।
KARTIK ARYAN NEW MOVIE: देशभक्ति या प्रेमकथा?
बताया जा रहा है कि फिल्म ,तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ और अगस्त्य नंदा की देशभक्ति पूर्ण फिल्म ‘इक्कीस‘, दोनों ही फ़िल्में 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं। अब देखना ये है कि दर्शक पर्दे पर रोमांस देखना पसंद करेंगे या देशभक्ति में डूबते हुए नजर आएंगे।
Written by : Yamini yadav
यह भी पढ़ें…JAN SURAAJ: जन सुराज ने पंचायत से प्रदेश स्तर तक की सभी कमेटियां कीं भंग







