Kashi Vishwanath: शीतकालीन छुट्टियों और नववर्ष के चलते वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।देश-विदेश से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।
शीतकालीन छुट्टियों में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
मंदिर प्रशासन के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नववर्ष से पहले और बाद में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
Kashi Vishwanath: स्पर्श व प्रोटोकॉल दर्शन पर अस्थायी रोक
भीड़ प्रबंधन के तहत अब श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन ही कर सकेंगे। मंदिर परिसर में बैरिकेड लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से दूर से ही दर्शन कराए जाएंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पूरी तरह श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
वीआईपी दर्शन भी बंद, सभी के लिए समान व्यवस्था
मंदिर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस अवधि में किसी भी प्रकार के वीआईपी या विशेष दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को सामान्य व्यवस्था के तहत ही दर्शन करने होंगे। भक्तों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
Kashi Vishwanath: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, फुटफॉल काउंटिंग शुरू
प्रशासन के अनुसार, साल के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें…विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की बारिश, 22 खिलाड़ियों ने लगाया शतक, बिहार की पारी में 574 रन







