KGMU House Tax: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के जाने-माने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। लंबे समय यह KJMU कई गंभीर आरोपों के वजह से खबरों में थी और अब एक और मामला सामने आया है। बता दें यूनिवर्सिटी ने हाउस टैक्स जमा नहीं कर है।

नगर निगम ने कुलपति कार्यालय में नोटिस भेजा
दरअसल, हाउस टैक्स काफी समय से जमा नहीं किया गया, जिस वजह से अब इस बिल 67 करोड़ हो गया है। इसके बाद लखनऊ नगर निगम द्वारा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के ऑफिस में67 करोड रुपए के हाउस टैक्स का बिल भेजा गया है। इसी के चलते मंगलवार यानी 13 जनवरी को केजीएमयू के ऑफिस नगर निगम की टीम पहुंची और वहां के कुलपति को करीब 60 भावनाओं का 67 करोड़ रूपये का हाउस टैक्स का बिल दिया गया।
KGMU House Tax: पुराने विवादों में KGMU पहले भी चर्चा में
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय काफी समय से खबरों में बना हुआ है यहां से महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण अथवा धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाने जैसी गंभीर खबरें सामने आई थी। जिसे आरोपी इसी विश्वविद्यालय का डॉक्टर रमीज नामक व्यक्ति था। मामले के सामने आने के बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था।
यही नहींडॉक्टर रमीज से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई थी। दरअसल आरोपी डॉक्टर शाहीन के साथ भी मिलते हुए नजर आया था। शाहीन पर दिल्ली ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है, इस बात के सामने आने के बाद योगी सरकार ने एसटीएफ को पूरे मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।







