Kishanganj News: किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तरगाछ और चिचुवाबाड़ी में उनके घरों पर ढोल–नगाड़े के साथ कुर्की–जब्ती संबंधी पोस्टर चस्पा किए। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। यह कार्रवाई छत्तरगाछ निवासी कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी और उसके सहयोगी चिचुवाबाड़ी निवासी जीशान के घर की गई।
अब जानें क्या था मामला?
मामला 28 अक्टूबर 2025 का है, जब कोल्था कॉलोनी, छत्तरगाछ निवासी 17 वर्षीय छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। इस घटना के बाद वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मृतक के परिजनों ने आदिल रब्बानी और उसके साथी जीशान को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया था।
Kishanganj News: आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस संबंध में मृतक के भाई देवाशिश रॉय के आवेदन पर पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 127/25 दर्ज किया गया था। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर 27 दिसंबर 2025 को मृतक की मां रिंकी देवी सहित सेकड़ो आक्रोशित ग्रामीणों ने छत्तरगाछ बाजार में किशनगंज–ठाकुरगंज मुख्य पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया था। इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर आगजनी भी की गई थी। प्रदर्शन के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया था कि न्यायालय के निर्देशानुसार 4 जनवरी को कुर्की–जब्ती की कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
शीघ्र सरेंडर करने की दी चेतावनी
इसी क्रम में सोमवार को पहाड़कट्टा थाना, अर्राबाड़ी थाना, पोठिया थाना एवं छत्तरगाछ पुलिस कैंप की संयुक्त टीम ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया। इस दौरान पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेन्दर कुमार, पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन, अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष कनक लता, छत्तरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे। इस मामले में सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ ने बताया कि छत्तरगाछ सुरजीत हत्याकांड में महीनों से फरार चल रहे आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है। यदि वे शीघ्र सरेंडर नहीं करते हैं तो आगे उनके घरों की कुर्की की जाएगी।
Report BY: शबनम खान
ये भी पढ़े… मोहम्मद शमी के SIR फॉर्म में गड़बड़ियां? चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस







