Koena Mitra: साल 2004 की बात है। जब संजय दत्त के साथ एक खूबसूरत और तेज नजरों वाली अभिनेत्री ने अपने डांस मूव्स से सभी का ध्यान खींचा, तो लोग ‘ओ साकी साकी’ की धुन पर झूम उठे। उस समय बॉलीवुड में ग्लैमर का नया दौर शुरू हो रहा था और कोएना मित्रा सबसे चमकदार पोस्टर गर्ल के रूप में उभरी। कोलकाता के लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज की पढ़ाकू लड़की से नेशनल क्रश बनने तक का उनका सफर जितना शानदार था, उतना ही चुनौतियों भरा भी था।
कोएना का जन्म और शुरुआती पढ़ाई
कोएना का जन्म 7 जनवरी 1984 को कोलकाता के एक प्रतिष्ठित बंगाली परिवार में हुआ। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और 2001 में ‘ग्लेड्रैग्स मेगा मॉडल इंडिया’ का ताज जीतकर अपने करियर की शुरुआत की।

कोएना एक मल्टीटैलेंटेड खिलाड़ी भी रही हैं। वह बास्केटबॉल, तैराकी और टेनिस में भी कुशल थीं, जिससे उनके व्यक्तित्व में एक एथलेटिक शार्पनेस आई। उन्होंने जर्मनी में आयोजित ‘मिस इंटरकांटिनेंटल’ प्रतियोगिता में टॉप 12 में जगह बनाकर यह साबित कर दिया कि बंगाली सुंदरता अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी छा सकती है।
Koena Mitra: बॉलीवुड में करियर की शुरुआत और ‘मुसाफिर’
बॉलीवुड में कोएना को सबसे पहले राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रोड’ में छोटी भूमिका मिली। लेकिन असली पहचान उन्हें फिल्म ‘मुसाफिर’ से मिली। उनके तेज और आकर्षक डांस मूव्स ने रातों-रात उन्हें फेमस बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने यह दिखाया कि वे केवल आइटम गर्ल नहीं हैं, बल्कि थ्रिलर और कॉमेडी फिल्मों में भी अच्छे किरदार निभा सकती हैं। उस समय फरदीन खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी थीं।
नाक की सर्जरी और करियर में चुनौती
लेकिन उनके करियर में सबसे मुश्किल दौर तब आया, जब उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी (राइनोप्लास्टी) करवाई। दुर्भाग्यवश, सर्जरी पूरी तरह सफल नहीं रही और उनके चेहरे की बनावट बदल गई। आज के दौर में बहुत से सितारे अपनी सर्जरी छुपाते हैं, लेकिन कोएना ने इसका सामना खुले दिल से किया। उन्होंने बताया कि इस एक मानवीय गलती की वजह से फिल्म इंडस्ट्री ने उनसे दूरी बना ली।
कोएना की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। ‘बिग बॉस 13’ में उन्होंने अपने एक तुर्की पायलट प्रेमी के डरावने किस्से साझा किए, जिन्होंने उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया था। शो में उनकी बेबाकी और सीधे बोलने के अंदाज ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया और उन्हें ‘बॉस लेडी’ का टैग मिला।

सोशल मीडिया पर सक्रिय राष्ट्रवादी
जुलाई 2019 में ‘बाटला हाउस’ मूवी का आइटम सॉन्ग ‘साकी साकी’ रिलीज हुआ, जिसमें नोरा फतेही ने बैले डांस किया। यह गाना फिल्म ‘मुसाफिर’ के पुराने गाने का रीमेक था। कोएना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “मुसाफिर का मेरा गाना साकी साकी रीक्रिएट किया गया है। सुनिधि, सुखविंदर, विशाल और शेखर का कॉम्बिनेशन शानदार था। नया वर्ज़न मुझे पसंद नहीं आया। यह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को टक्कर दे चुका था। उम्मीद है नोरा हमारी इज्जत बनाएंगी।”
आज, 2026 में कोएना मित्रा केवल पूर्व अभिनेत्री के रूप में नहीं जानी जाती। वह सोशल मीडिया पर एक सक्रिय और प्रखर राष्ट्रवादी आवाज के रूप में उभरी हैं। पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के मुद्दे हों या राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल, कोएना की डिजिटल सक्रियता किसी भी राजनेता के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।







