Kolkata Warehouse Fire: कोलकाता के आनंदपुर इलाके में स्थित एक ड्राई फूड गोदाम में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस के मुताबिक, कई लोग अब भी लापता हैं और तलाशी अभियान जारी है।
15 दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 3 बजे आग लगी थी। आग बुझाने के लिए लगभग 15 दमकल गाड़ियों को लगाया गया, जिन्होंने दिन-रात अभियान चलाकर आग को काफी हद तक काबू में किया। मंगलवार को एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गई।
Kolkata Warehouse Fire: पतली गली में स्थित था गोदाम
आनंदपुर के नजीराबाद इलाके में स्थित इस गोदाम में सूखा पैकेट वाला खाना और सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलें रखी थीं। दमकल विभाग के अनुसार, आग पास के दो अन्य गोदामों में भी फैल गई। गोदाम संकरी गली में होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल विभाग को शॉर्ट सर्किट की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
Kolkata Warehouse Fire: बाहर से बंद था गोदाम
स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोदाम बाहर से बंद था, जिसकी वजह से अंदर मौजूद कर्मचारी बाहर नहीं निकल पाए। बताया गया है कि रात की ड्यूटी पर तैनात कई सुरक्षाकर्मी और मजदूर अंदर फंस गए थे।
ये भी पढ़ें…भागलपुर में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप! जानें क्यों देशव्यापी हड़ताल पर बैठे बैंककर्मी?







