KRANTI GOUD: भोपाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता क्रांति गौड़ का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास पर आयोजित एक विशेष समारोह में क्रांति गौड़ का अभिनंदन किया और उनके साहस एवं संघर्ष की सराहना की।
क्रांति जैसी बेटी पर गर्व
KRANTI GOUD: मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हम रानी दुर्गावती, बिरसा मुंडा और महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानियां पढ़ते हैं, लेकिन आज हम क्रांति गौड़ में वही वीरता और जज़्बा देख सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश को क्रांति जैसी बेटी पर गर्व है जिसने सीमित संसाधनों के बावजूद देश के लिए विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
पुलिस विभाग में कार्यरत थे पिता
KRANTI GOUD: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि बिरसा मुंडा की जयंती पर जबलपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्रांति गौड़ को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रांति के पिता, जो पुलिस विभाग में कार्यरत थे लेकिन पिछले 12 वर्षों से सेवा में नहीं हैं, उनकी सेवा बहाली के लिए अपील प्रक्रिया के तहत प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा
KRANTI GOUD: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि छतरपुर जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नया स्टेडियम बनाया जाएगा, ताकि ग्रामीण और छोटे शहरों के खिलाड़ी भी बेहतर प्रशिक्षण पा सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।क्रांति गौड़ का संबंध बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के घुवारा कस्बे से है। उन्होंने बेहद साधारण परिवार से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी मेहनत और लगन से पहचान बनाई।
संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि
KRANTI GOUD: समारोह में क्रांति ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि, “कई बार ऐसी स्थिति आई जब खाने तक के लाले पड़ गए, लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी। अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करते रहना ही सफलता की कुंजी है।” कार्यक्रम में क्रांति गौड़ के परिजन, खेल प्रेमी, और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी से अपील की कि वे खेल को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें ताकि प्रदेश की और बेटियां भी विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर सकें।
यह भी पढ़ें…JHARKHAND DGP: झारखंड को मिली पहली महिला डीजीपी, जानिए उनके बारे में







