Kurukshetra: 25 दिसंबर 2025: शिक्षा और संस्कारों की संगम स्थली गुरुकुल कुरुक्षेत्र के नाम एक और स्वर्णिम उपलब्धि जुड़ गई है। यहाँ के मेधावी छात्र हर्षित आर्यन ने दुनिया के सभी देशों के नाम सबसे कम समय में बोलने का ‘इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड’ (International World Record) कायम किया है। हर्षित की इस वैश्विक सफलता पर संस्थान सहित पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।
Kurukshetra: मात्र 82 सेकंड में पूरा किया असंभव सा लक्ष्य
हर्षित आर्यन ने यह कीर्तिमान 1 मिनट, 22 सेकंड और 91 सेंटीसेकंड के जादुई समय में हासिल किया। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) में शामिल सभी 193 देशों के नाम पूरी शुद्धता और तेज गति के साथ सुनाए। ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ के सीईओ पंकज विग ने आधिकारिक तौर पर इस रिकॉर्ड को मान्यता देते हुए हर्षित की प्रतिभा की पुष्टि की है।
Kurukshetra: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दी बधाई
हर्षित की इस असाधारण उपलब्धि पर गुजरात व महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं गुरुकुल के संरक्षक आचार्य श्री देवव्रत जी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने हर्षित और समस्त गुरुकुल परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्र के अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।

Kurukshetra: मेडल और सर्टिफिकेट से हुआ सम्मान
संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) प्रवीण कुमार और प्राचार्य सूबे प्रताप ने हर्षित को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। ब्रिगेडियर कुमार ने कहा कि, “हर्षित की याददाश्त और समर्पण काबिले तारीफ है। गुरुकुल का मूल्य-आधारित वातावरण छात्रों को वैश्विक मंच पर चमकने के लिए तैयार करता है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”
Kurukshetra: छोटी उम्र में बड़ी उड़ान
हर्षित आर्यन ने यह रिकॉर्ड मात्र 14 साल 11 महीने की आयु में हासिल किया है। 31 अक्टूबर 2025 को किए गए इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि यदि मार्गदर्शन सही हो और इरादे मजबूत हों, तो कम उम्र में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें…परदेस कमाने गया था जुएल, गांव लौटी सिर्फ उसकी लाश, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग







