ख़बर का असर

Home » राजनीति » ‘लाडली बहना योजना’ से घबराई कांग्रेस ने चुनाव आयोग को क्यों बताया ‘कठपुतली’?

‘लाडली बहना योजना’ से घबराई कांग्रेस ने चुनाव आयोग को क्यों बताया ‘कठपुतली’?

Ladli Behna Scheme

Ladli Behna Yojana: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों से पहले ‘लाडली बहना योजना’ की किस्तें जारी करने को लेकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सरकार का एक और विभाग बन गया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में हुसैन दलवई ने कहा कि “सरकार कोई भी फैसला ले सकती है, लेकिन उसे ऐसे फैसले लेने की इजाजत चुनाव आयोग देता है। चुनाव आयोग को इस पर आपत्ति जतानी चाहिए थी और इसे रोकना चाहिए था। इसके बजाय, यह एक कठपुतली बन गया है।”

स्वतंत्र संस्थाएं अब कमजोर हो रही 

कांग्रेस नेता ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के समय में बनाई गई स्वतंत्र संस्थाएं जैसे अदालतें, न्यायपालिका और चुनाव आयोग अब कमजोर हो रही हैं। अगर सरकार खुद कानून तोड़ती है, तो चुनाव आयोग को आपत्ति जतानी चाहिए और दखल देना चाहिए। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, “अगर चुनाव आयोग सरकार के निर्देशों पर काम करना शुरू कर दे, तो वह अब स्वतंत्र संस्था नहीं रह जाती। यह सरकार का एक और विभाग बन गया है। यह चुनाव आयोग की नाकामी है। इसने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।” उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को जारी होने वाली राशि पर रोक लगानी चाहिए। लोग और सभी राजनीतिक पार्टियां पहले ही यह मांग उठा चुके हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार का फैसला पूरी तरह गलत है। यह रिश्वतखोरी के अलावा कुछ नहीं है। जनता से इकट्ठा किया गया पैसा और सरकारी खजाने में जमा किया गया पैसा अब चुनावों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है।

Ladli Behna Yojana: सोमनाथ मंदिर में सिर्फ ब्राह्मणों को जाने की इजाजत थी

आगे हुसैन दलवई ने दावा किया कि चुनाव के ऊपर इसका असर होगा। जब लोगों को पैसे मिलते हैं, तो वे स्वाभाविक रूप से सोचते हैं, ‘मैं उन्हें वोट क्यों न दूं?’ यह सरकार की ईमानदारी नहीं है। उन्होंने दोहराया कि यह पूरी तरह गलत है। चुनाव आयोग को इसे तुरंत रोकना चाहिए। सोमनाथ मंदिर के विषय पर उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को सोमनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में बिल्कुल पता नहीं है। सोमनाथ मंदिर को इसलिए लूटा गया कि वहां लोग बड़े पैमाने पर अपने पैसे रखते थे। भाजपा से सवाल पूछते हुए हुसैन दलवई ने कहा, सोमनाथ मंदिर को लूटने के लिए उत्तर भारत वहां तक जाने का लंबा रास्ता है। वहां गजनी कैसे पहुंचा था? बीच में हिंदू बस्तियां थीं। उन्होंने क्यों गजनी को नहीं रोका?” कांग्रेस नेता ने कहा कि गजनी इसलिए वहां तक गया क्योंकि हिंदुओं में जातीय व्यवस्था है और सोमनाथ मंदिर में सिर्फ ब्राह्मणों को जाने की इजाजत थी। इसके कारण हिंदुओं की अन्य जातियों ने मंदिर को लुटने दिया। मणिशंकर अय्यर की ‘हिंदुत्व’ पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, हिंदू धर्म और हिंदुत्व में बहुत बड़ा फर्क है। हिंदू धर्म में उदारता है, लेकिन हिंदुत्व में यह नहीं है। हिंदुत्व सिर्फ राजनीतिक विचारधारा है। वर्तमान में हिंदुत्व के नाम पर जो हो रहा है, उसका हिंदू धर्म से कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़े… प्राधिकरण पर हावी एक ही समाज के ‘दो सरताज ब्रोकर’, नियमों की धज्जियां उड़ाकर करवा रहे अवैध निर्माण!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल