Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के उचौलिया थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा होते-होते बच गया, हालांकि एक गरीब का आशियाना और रोजी-रोटी का जरिया पूरी तरह तबाह हो गया। नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक 18 चक्का विशालकाय ट्राला सड़क किनारे स्थित एक छोटे से होटल में जा घुसा और सामान समेत खाई में जा गिरा।
होटल को रौंदते हुए खाई में गिरा ट्राला
हादसा उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहदियापुर के पास हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार 18 चक्का ट्राला अचानक अनियंत्रित हो गया और हाईवे से नीचे उतरकर किनारे बने एक छोटे से होटल में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि होटल का ढांचा और अंदर रखा सारा सामान ट्राले के साथ ही घिसटते हुए पास की गहरी खाई में चला गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय होटल में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।

Lakhimpur Kheri: Lakhimpur Kheri:तत्परता से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही ‘सेवा का जुनून’ संस्था की टीम, NHAI के कर्मचारी और उचौलिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। रात के अंधेरे और ट्राले के भारी भरकम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और एनएचएआई की टीम ने बड़े हाइड्रा मंगाकर खाई में फंसे ट्राले को बाहर निकालने का काम शुरू किया। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद ट्राले को सफलतापूर्वक खाई से बाहर निकाला गया और यातायात बाधित न हो, इसलिए उसे एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया।
पीड़ित दुकानदार का भारी नुकसान
इस घटना में होटल मालिक का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। होटल का सारा सामान मलबे में तब्दील हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से पीड़ित गरीब दुकानदार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। उचौलिया पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ या वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी।
Report By: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… लखीमपुर में गरीबों के मसीहा बने पूर्व प्रधान दीपक सिंह, ये नेक काम कर गरीबों के चेहरे पर लाए मुस्कान







