Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़रिया तुला पुलिस चौकी को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मालपुर गाँव में एक घर के भीतर चोरी की नियत से घुसे एक शातिर चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
रंगे हाथों दबोचा गया आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की है। भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम मालपुर में एक घर के सदस्य जब गहरी नींद में थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हो गया। घर के अंदर आहट होने पर परिजनों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच गश्त पर तैनात पड़रिया तुला पुलिस चौकी की टीम को सूचना मिली, जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर घर के भीतर छिपे चोर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
Lakhimpur Kheri: क्षेत्र में बना था डर का माहौल
पिछले कुछ समय से भीरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चोरी की छोटी-बड़ी घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी थी। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे बंद घरों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, स्थानीय पुलिस लगातार रात्रि गश्त बढ़ा रही थी, जिसका परिणाम आज इस गिरफ्तारी के रूप में सामने आया है।
कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी प्रतीत हो रहा है। फिलहाल उसे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। भीरा पुलिस का मानना है कि इस आरोपी से पूछताछ के दौरान क्षेत्र में हाल ही में हुई कई अन्य चोरियों के राज खुल सकते हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोर के साथ कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है या वह अकेले ही इन वारदातों को अंजाम देता था।
Lakhimpur Kheri: पुलिस की सक्रियता की सराहना
भीरा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से बरामदगी और उसकी पहचान के संबंध में कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। रात के अंधेरे में पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने भी सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती तो चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो सकता था।
Report By: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… विलोबी गेट बना ‘अवैध पार्किंग’ का अड्डा, मनमानी की भेंट चढ़ी दुकानदारों की रोजी-रोटी







