ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » दुर्बल आश्रम के पास दो गुटों में खूनी संघर्ष, सड़क पर चले लाठी-डंडे, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल?

दुर्बल आश्रम के पास दो गुटों में खूनी संघर्ष, सड़क पर चले लाठी-डंडे, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल?

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हिंसा की एक सनसनीखेज तस्वीर सामने आई है। यहां शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्बल आश्रम के पास दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

पहले जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्बल आश्रम के पास किसी पुरानी रंजिश या तात्कालिक विवाद को लेकर दो पक्षों के युवक आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के दर्जनों युवक हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। बीच सड़क पर हो रही इस मारपीट के दौरान राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर इतने आक्रोश में थे कि वे राह चलती जनता की सुरक्षा की परवाह किए बिना एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे थे।

Lakhimpur Kheri: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पूरी घटना का किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में वीडियो कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बेखौफ होकर युवक एक-दूसरे पर लाठियां बरसा रहे हैं। कानून का डर इन हमलावरों में रत्ती भर भी नजर नहीं आ रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त और मुस्तैदी पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुँची, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही अधिकांश हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायल हुए कुछ लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है।

वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि दुर्बल आश्रम के पास दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

बढ़ती गुंडागर्दी से स्थानीय लोग सहमे

जबकि दुर्बल आश्रम जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आए दिन युवकों के गुट यहाँ जमा होते हैं और छोटी-छोटी बातों पर हिंसक झड़पें होती हैं। लोगों ने मांग की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ ‘बुलडोजर’ वाली सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी सरेआम कानून को हाथ में लेने की जुर्रत न कर सके। फिलहाल, पुलिस वीडियो के माध्यम से एक-एक उपद्रवी को चिन्हित करने में जुटी है। अब देखना यह होगा कि लखीमपुर पुलिस इन दबंगों के खिलाफ कितनी कड़ी कार्रवाई करती है ताकि शहर में अमन-चैन बना रहे।

Report BY: संजय कुमार राठौर

ये भी पढ़े… डिजिटल इंडिया के दौर में ‘नर्क’ जैसा जीवन, मोहम्मदी के दिलावरपुर में मस्जिद वाली गली बनी दलदल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल