ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बुढ़नापुर कांड से दहला इलाका, 20 दिन बाद कब्र से निकला किशोरी का शव, दबंगों पर गैंगरेप-हत्या का आरोप

बुढ़नापुर कांड से दहला इलाका, 20 दिन बाद कब्र से निकला किशोरी का शव, दबंगों पर गैंगरेप-हत्या का आरोप

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद से कानून-व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नापुर गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत के लगभग 20 दिन बाद, आज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उसका शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला जा रहा है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब पीड़ित परिवार ने जिले के पुलिस कप्तान के सामने पेश होकर गांव के ही दबंगों पर गैंगरेप, हत्या और डरा-धमकाकर शव दफनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया।

दबंगई और खौफ की खूनी दास्तां

घटना की शुरुआत करीब तीन सप्ताह पूर्व हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ रसूखदार और दबंग किस्म के युवक उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखते थे। आरोप है कि एक रात दबंग उनके घर में घुस आए और किशोरी को जबरन उठाकर ले गए। परिजनों ने जब विरोध करने की कोशिश की, तो उन्हें हथियारों के बल पर चुप करा दिया गया। परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) किया और जब उसने विरोध किया या घर वालों को बताने की बात कही, तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में पनप रहे जंगलराज की जीती-जागती तस्वीर पेश करती है।

Lakhimpur Kheri: दबाव में दफनाया गया शव

अमूमन ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस कार्रवाई होती है, लेकिन इस मामले में दबंगों का खौफ इतना अधिक था कि कानून की पहुंच गांव की सरहद पर ही दम तोड़ गई। परिजनों का दावा है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उन्होंने पीड़ित परिवार को बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी देकर मजबूर किया कि वे बिना किसी को बताए, बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को चुपचाप दफना दें।
मृतका के पिता ने रुंधे गले से बताया कि साहब, हम गरीब लोग हैं। उन्होंने हमारे माथे पर बंदूक तान दी थी। कहा था कि अगर पुलिस के पास गए तो पूरे खानदान को दफन कर देंगे। हम अपने ही घर में कैद थे, बाहर निकलने तक की अनुमति नहीं थी। गांव में उनका इतना आतंक है कि कोई हमारे पक्ष में बोलने को तैयार नहीं था।

पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार

लगभग 20 दिनों तक घुट-घुटकर जीने और आरोपियों के पहरे में रहने के बाद, पीड़ित परिवार किसी तरह मौका पाकर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के पास पहुंचा। एसपी कार्यालय में जब बिलखते हुए माता-पिता ने अपनी व्यथा सुनाई, तो प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। मामले की गंभीरता, गैंगरेप के आरोप और शव को जबरन दफनाने की बात सुनकर तत्काल जांच के आदेश दिए गए। परिजनों की मांग थी कि उनकी बेटी की रूह को तभी शांति मिलेगी जब सच सामने आएगा। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई कि दफनाए गए शव को कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाए, ताकि यह साबित हो सके कि उसकी मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उसके साथ दरिंदगी हुई थी।

एसपी लखीमपुर के आदेश और जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद, आज बुढ़नापुर गांव के कब्रिस्तान/शव स्थल पर भारी हलचल है। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत उप-जिलाधिकारी (SDM) और क्षेत्राधिकारी (CO) की देखरेख में शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया (Exhumation) शुरू की गई है।

Lakhimpur Kheri: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें

शव को निकालने के बाद उसे तत्काल जिला मुख्यालय भेजा जाएगा, जहाँ तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस पोस्टमार्टम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी ‘स्लाइड’ बनाना और ‘विसरा’ सुरक्षित रखना होगा, क्योंकि शव को दफन हुए 20 दिन बीत चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी देरी के बावजूद फॉरेंसिक साइंस की मदद से दुष्कर्म और चोटों के निशान का पता लगाया जा सकता है।

Report By: संजय कुमार राठौर

ये भी पढ़े… मोहम्मदी में चोरी की सनसनीखेज वारदात, शाम ढलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली उड़ाकर भागा चोर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल