ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » लखीमपुर खीरी में ओवरलोड गन्ना ट्रकों पर अब होगी सीधी कार्रवाई, हादसे के बाद जागी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला…

लखीमपुर खीरी में ओवरलोड गन्ना ट्रकों पर अब होगी सीधी कार्रवाई, हादसे के बाद जागी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला…

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: मोहम्मदी-पुवाया मार्ग पर मडैया गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे ने प्रशासन और चीनी मिलों की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रशासन और चीनी मिल अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की। बैठक में भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा मानक और नई गाइडलाइन तय की गई है। नगर मोहम्मदी में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में एसडीएम, क्षेत्राधिकारी (CO), प्रभारी निरीक्षक पसगवां व उचौलिया के साथ-साथ चीनी मिलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। राज्यमंत्री ने हादसे के कारणों की समीक्षा की और साफ शब्दों में चेतावनी दी कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अब तौल के लिए तय हुई सीमा

राज्यमंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अब चीनी मिलों में केवल मानकों के अनुरूप ही गन्ने की तौल होगी:
* 8 टायरा ट्रक: इस पर अधिकतम 160 क्विंटल गन्ना ही तौला जाएगा।
* 10 टायरा ट्रक: इस पर अधिकतम 200 क्विंटल गन्ना लाने की अनुमति होगी।
* भूसी के ट्रक: भूसी लादकर चलने वाले ट्रक यदि ‘ओवरहाइट’ या बाहर की तरफ लटके पाए गए, तो उन पर तत्काल पुलिसिया कार्यवाही होगी।

Lakhimpur Kheri: इंजीनियरिंग की खामियों को सुधारा जाएगा

हादसे वाली जगह पर सड़क की बनावट को भी एक मुख्य कारण माना गया है, जिस पर राज्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं:
* कुम्भी चीनी मिल की जिम्मेदारी: मडैया के सामने शाहपुर मोड़ पर सीधी चढ़ाई और खतरनाक ढलान को ठीक करने के लिए कुम्भी चीनी मिल को आरसीसी सड़क बनाने का निर्देश दिया गया है।
* NH-730A की मरम्मत: घटनास्थल पर जहाँ सड़क धंस गई है (सड़क बैठ गई है), उसे नेशनल हाईवे (NH) के अधिकारी तत्काल दुरुस्त कराएंगे।

परिवहन विभाग और पुलिस को कड़ा अल्टीमेटम

राज्यमंत्री ने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि वे लगातार चेकिंग अभियान चलाएं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “पुलिस और परिवहन विभाग ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों की सघन चेकिंग करें। यदि इसके बावजूद नियमों की अनदेखी हुई और कार्यवाही में ढिलाई मिली, तो मैं स्वयं मोर्चा संभालूंगा और दोषियों पर सख्त एक्शन लूंगा।” राज्यमंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह की इस त्वरित पहल से उन ‘मौत के सौदागर’ ओवरलोड संचालकों में हड़कंप है जो चांदी काटने के चक्कर में मासूमों की जान जोखिम में डालते थे। अब देखना यह होगा कि चीनी मिलें और पुलिस प्रशासन इन आदेशों का धरातल पर कितना पालन करवाते हैं।

Report BY: संजय कुमार

ये भी पढ़े… फूलबेहड़ ब्लॉक में बड़ी लापरवाही, ड्यूटी से नदारद मिले ARO, ‘हमशक्ल’ के भरोसे चल रहा सरकारी काम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल