ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » सीएम योगी के विज़न पर लखीमपुर में जागरूकता अभियान, ‘सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा’ रैली का शुभारंभ

सीएम योगी के विज़न पर लखीमपुर में जागरूकता अभियान, ‘सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा’ रैली का शुभारंभ

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” के गूंजते स्लोगन के साथ प्रशासन ने यह संदेश देने की कोशिश की कि सावधानी ही बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह

रैली का शुभारंभ एडीएम न्यायिक अनिल कुमार रस्तोगी और एआरटीओ प्रशासन शांति भूषण पांडे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और हेलमेट व सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया। एडीएम अनिल कुमार रस्तोगी ने कहा कि सड़क नियमों का पालन करना न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि यह स्वयं और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने का नैतिक कर्तव्य भी है।

Lakhimpur Kheri: मौके पर मौजूद रहे विभागीय अधिकारी

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर पीटीओ (परिवहन अधिकारी) कौशलेंद्र यादव सहित परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। रैली में शामिल प्रतिभागी हाथों में स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर चल रहे थे, जिन पर “धीमे चलें सुरक्षित पहुँचें” और “नशे में वाहन न चलाएं” जैसे जीवन रक्षक संदेश लिखे थे।

जागरूकता से थमेंगे हादसे

एआरटीओ शांति भूषण पांडे ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और वाहन चालकों को यातायात संकेतों और नियमों की बारीकियों से अवगत कराना है। अक्सर देखा गया है कि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बनती है, जिसे केवल जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है।

* नियम पालन: दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया में सीटबेल्ट का प्रयोग।
* सख्ती: नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता सत्र भी चलाए जाएंगे।
* जनभागीदारी: प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को एक जन-आंदोलन बनाएं।

Report By: sanjay kumar

ये भी पढ़े… वर्दी की सनक में बौखलाए सीओ साहब, महिला से अभद्रता का आरोप, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल