ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » सुशासन की मिसाल: 20 थानों को पछाड़ मोहम्मदी और खीरी पुलिस ने हासिल की नंबर-1 रैंक, SP ने थपथपाई पीठ

सुशासन की मिसाल: 20 थानों को पछाड़ मोहम्मदी और खीरी पुलिस ने हासिल की नंबर-1 रैंक, SP ने थपथपाई पीठ

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ और ‘त्वरित न्याय’ की नीति को धरातल पर उतारते हुए जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) की दिसंबर 2025 की आधिकारिक रैंकिंग में थाना मोहम्मदी और थाना खीरी ने जिले के लगभग 20 थानों के बीच अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान (First Rank) प्राप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक ने थपथपाई पीठ

जनपद की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (SP) ने गहरा संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कोतवाली प्रभारी उमेश चंद्र चौरसिया (मोहम्मदी) और थाना प्रभारी निराला तिवारी (खीरी) सहित उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से बधाई दी है। एसपी ने कहा कि यह सफलता हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व जनसेवा के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है। IGRS रैंकिंग में नंबर-1 आना यह दर्शाता है कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम हो रही है। मुझे विश्वास है कि जिले के अन्य थाने भी इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेंगे और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अपनी रैंकिंग सुधारेंगे।

Lakhimpur Kheri: नेतृत्व और कार्यक्षमता का मेल

इस सफलता के पीछे पुलिस अधिकारियों की सटीक रणनीति और टीम वर्क का बड़ा हाथ है। थाना मोहम्मदी: प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया के कुशल नेतृत्व में थाने ने शिकायतों के निस्तारण में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उनकी पारदर्शी कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई ने मोहम्मदी पुलिस को प्रदेश स्तर के मानकों पर खड़ा किया है। थाना खीरी: थाना प्रभारी निराला तिवारी के नेतृत्व में इस थाने ने अपनी कार्यक्षमता का लोहा मनवाया है। जनशिकायतों को समयबद्ध तरीके से निपटाने और पीड़ितों को संतुष्ट करने में थाना खीरी जनपद में आमजन के विश्वास का प्रमुख केंद्र बन गया है।

सफलता के मुख्य मापदंड

मोहम्मदी और खीरी थानों ने जिन मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वे इस प्रकार हैं…

* 100% निस्तारण दर: पोर्टल पर प्राप्त किसी भी शिकायत को लंबित नहीं रहने दिया गया।
* क्वालिटी डिस्पोजल: केवल कागजी खानापूर्ति के बजाय धरातल पर जाकर शिकायतों का स्थायी और संतोषजनक समाधान निकाला गया।
* पारदर्शी कार्यशैली: लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से ये दोनों थाने अब आमजन के लिए सुलभ न्याय के प्रतीक बन चुके हैं।

Lakhimpur Kheri: जनता का बढ़ा भरोसा

IGRS पोर्टल पर नंबर-1 की रैंकिंग मिलना क्षेत्र की जनता के बीच पुलिस की सुधरती छवि का जीता-जागता प्रमाण है। लखीमपुर खीरी पुलिस की यह उपलब्धि न केवल जनपद के लिए गौरव की बात है, बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी सुशासन का एक बेहतरीन मॉडल पेश करती है।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… मोहम्मदी पुलिस के हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद को उपनिरीक्षक पद पर प्रोन्नति, अधिकारियों ने ‘स्टार’ लगाकर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल