Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी विकास खंड में एसआईआर (SIR) फॉर्म कार्यों की समीक्षा को लेकर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अश्विनी कुमार सिंह मोहम्मदपुर दीना पहुंचे। यहां उन्होंने गांव में चल रहे सर्वे कार्य, दस्तावेज़ सत्यापन और जनकल्याण से संबंधित योजनाओं के लिए भरे जाने वाले एसआईआर फॉर्म की स्थिति को विस्तार से जांचा।
बीएलओ से मिली प्रगति रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान बीडीओ सिंह ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से फॉर्म भरने और सत्यापन की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि कुछ घरों में दस्तावेज़ों की कमी, परिवारों के घर पर उपस्थित न होने और जनसांख्यिकीय जानकारी जुटाने में कठिनाइयों के कारण कार्य की गति प्रभावित हो रही है। बीडीओ ने इन चुनौतियों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से परिवारों की पहचान और दस्तावेज़ों की जानकारी एकत्र की जा सकती है। कोटेदार ग्रामीणों तक सूचना पहुंचाने और उन्हें फॉर्म भरवाने में सहयोग कर सकते हैं। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों को भी सक्रिय रूप से इस प्रक्रिया में सहयोग देने के निर्देश दिए गए।
Lakhimpur Kheri: अन्य गांवों में भी किया निरीक्षण
मोहम्मदपुर दीना के बाद बीडीओ ने विकास खंड के अन्य गांवों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कई स्थानों पर एसआईआर फॉर्म से संबंधित रजिस्टर, प्रगति रिपोर्ट और फील्ड दस्तावेज़ों की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ गांवों में फॉर्म भरने की रफ्तार संतोषजनक है, जबकि कुछ जगहों पर कर्मचारियों को और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सिंह ने एक लाभार्थी के आवास का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने घर की वास्तविक स्थिति, योजनाओं के लाभ का सही उपयोग और आवास निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी मिलता है जब फील्ड स्तर पर काम ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाए।
अधिकारीयों को दिए स्पष्ट निर्देश
बीडीओ अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि एसआईआर फॉर्म ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, इसलिए इसे समयबद्ध तरीके से और पूर्ण सटीकता के साथ भरना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गांवों में कार्य धीमा है, वहां तुरंत अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाए। ग्रामीणों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाए। जरूरत पड़ने पर शाम के समय भी सर्वे कार्य जारी रखा जाए ताकि अधिक लोगों तक पहुंच बन सके।
Lakhimpur Kheri: अधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान पंचायत अधिकारी धीरज सिंह राणा, ग्राम प्रधान गणपति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय कर्मचारी और ग्रामीण भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव की समस्याओं और आवश्यक सुधारों के बारे में चर्चा की, जिस पर उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
Report By: संजय कुमार राठौर







