Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद में अपनों से बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को आज उस समय एक और बड़ी सफलता मिली, जब थाना मोहम्मदी पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद एक गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस मानवीय कार्यवाही से पीड़ित परिवार के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान की सफलता
उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के कड़े निर्देशों के क्रम में जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों और अपहृतों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के मार्गदर्शन में थाना मोहम्मदी पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है।
Lakhimpur Kheri: क्या था पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, थाना मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेनी राजापुर निवासी रविशंकर तिवारी (पुत्र प्रमोद कुमार तिवारी) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब उनका कहीं पता नहीं चला, तो स्थानीय थाने पर गुमशुदगी संख्या 13/2025 दर्ज कराई गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से कड़ी मेहनत की और आखिरकार गुमशुदा रविशंकर तिवारी को सकुशल ढूंढ निकाला।
परिजनों के सुपुर्दगी पर भावुक हुए लोग
आज पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविशंकर तिवारी को उनके पिता प्रमोद कुमार तिवारी और अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपने खोए हुए बेटे को वापस पाकर परिजनों की आंखें छलक आईं और उन्होंने लखीमपुर खीरी पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

गुमशुदा की सकुशल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से निम्न अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे…
* उमेश चौरसिया (प्रभारी निरीक्षक, थाना मोहम्मदी)
* संजीत तिवारी (उप-निरीक्षक, थाना मोहम्मदी)
* कांटेबल पुष्पेन्द्र कुमार (थाना मोहम्मदी)
क्षेत्रीय जनता ने मोहम्मदी पुलिस के इस त्वरित रिस्पांस और संवेदनशीलता की जमकर प्रशंसा की है।
Report By: Sanjay Kumar







