Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में जारी अवैध खनन की जानकारी उजागर करने वाले एक पत्रकार की गिरफ्तारी ने जिले में नाराज़गी और तनाव बढ़ा दिया है। पत्रकार समुदाय ने इस कार्रवाई को आवाज़ दबाने की कोशिश करार देते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
कैसे हुआ मामला?
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय पत्रकार ने पसगवां क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की शिकायत प्रशासन तक पहुँचाई और मौके पर रिपोर्टिंग करने गए। इसी दौरान कोतवाल पसगवां और तहसीलदार मोहम्मदी ने पत्रकार को हिरासत में ले लिया। पत्रकार के समर्थकों का आरोप है कि प्रशासन ने खनन रोकने के बजाय सच्चाई दिखाने वाले को ही निशाना बना लिया।
Lakhimpur Kheri: पत्रकारों का विरोध
गिरफ्तारी से नाराज़ पत्रकारों ने एसडीएम कार्यालय पर जुटकर जोरदार धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। समुदाय ने पत्रकार की तुरंत रिहाई और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि जल्द कदम न उठाए गए तो आंदोलन और भी तेज होगा।
अवैध खनन का पुराना मसला
मोहम्मदी क्षेत्र लंबे समय से अवैध खनन का हॉटस्पॉट माना जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन माफिया को कई बार प्रशासनिक संरक्षण मिला है, जिस कारण यह गतिविधियाँ लगातार जारी हैं। हाल में मिल रही बढ़ती शिकायतों के बीच हुई यह गिरफ्तारी और भी सवाल खड़े कर रही है। मामले ने जिले में प्रशासनिक हलचल बढ़ा दी है। हालांकि अब तक किसी अधिकारी ने इस गिरफ्तारी पर औपचारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने घटना पर चिंता जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Report By: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… Gujarat News: युवक ने CPR देकर बचाई सांप की जान, वायरल वीडियो ने लोगों को किया हैरान







