ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » फूलबेहड़ ब्लॉक में बड़ी लापरवाही, ड्यूटी से नदारद मिले ARO, ‘हमशक्ल’ के भरोसे चल रहा सरकारी काम

फूलबेहड़ ब्लॉक में बड़ी लापरवाही, ड्यूटी से नदारद मिले ARO, ‘हमशक्ल’ के भरोसे चल रहा सरकारी काम

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के फूलबेहड़ ब्लॉक में सरकारी कार्यप्रणाली और अधिकारियों की निष्ठा पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। ब्लॉक में ए.आर.ओ. (ARO) के रूप में तैनात वन क्षेत्राधिकारी शारदानगर, अभय कुमार मल्ल अपनी महत्वपूर्ण ड्यूटी से नदारद पाए गए। चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी अनुपस्थिति में उनकी कुर्सी पर कोई और व्यक्ति बैठकर सरकारी कार्यों का संपादन कर रहा है।

मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी

जब मीडिया कर्मियों की टीम ब्लॉक कार्यालय पहुँची, तो वहां नजारा कुछ और ही था। ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारी अभय कुमार मल्ल गायब थे और उनकी जगह एक दूसरा व्यक्ति कार्य कर रहा था। जब मीडिया कर्मियों ने उस व्यक्ति से उसका नाम और पद पूछा, तो उसने चुप्पी साध ली और कोई भी संतोषजनक जवाब देने से कतराने लगा। हालांकि, मौके पर मौजूद सूत्रों और विभागीय जानकारी से यह पता चला है कि जो व्यक्ति अधिकारी की गैरमौजूदगी में उनकी कुर्सी संभाल रहा है, वह विभाग का ही एक कर्मचारी अमित प्रकाश मिश्रा बताया जा रहा है। यह गंभीर जांच का विषय है कि एक राजपत्रित अधिकारी या जिम्मेदार पद पर तैनात व्यक्ति अपनी जगह किसी अधीनस्थ कर्मचारी को ड्यूटी पर कैसे बैठा सकता है।

Lakhimpur Kheri: प्रशासनिक अनुशासन की उड़ी धज्जिया

फूलबेहड़ ब्लॉक में चल रहा यह खेल प्रशासनिक अनुशासन की धज्जियां उड़ा रहा है। महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों और ब्लॉक की जिम्मेदारियों के बीच इस तरह की ‘अदला-बदली’ न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि यह भ्रष्टाचार और लापरवाही की ओर भी इशारा करती है। सवाल यह उठता है कि क्या उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी है कि फील्ड पर तैनात अधिकारी अपनी ड्यूटी खुद कर रहे हैं या किसी और के भरोसे छोड़ दी है? इस खुलासे के बाद अब वन विभाग और ब्लॉक प्रशासन में खलबली मच गई है। स्थानीय लोगों और प्रबुद्ध वर्ग ने मांग की है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले वन क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मल्ल और उनकी जगह अवैध रूप से कार्य करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

Report BY: संजय कुमार

ये भी पढ़े… औरंगाबाद में चोरों का तांडव, गल्ला व्यापारी की दुकान साफ, खाकी की गश्त पर उठे गंभीर सवाल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल