Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश सरकार की जन-सुनवाई नीति को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से आज मोहम्मदी कोतवाली परिसर में ‘थाना समाधान दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह ने शिरकत की और क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को बेहद करीब से सुना।
फरियादियों के बीच पहुंचकर जानी जमीनी हकीकत
समाधान दिवस के दौरान मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह ने एक-एक कर फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने न केवल उनकी शिकायतों को पढ़ा, बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन मामलों की वस्तुस्थिति भी जानी। मंत्री जी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि जनता के काम में देरी और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग को आपसी तालमेल से लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने को कहा।

Lakhimpur Kheri: प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (SDM) मोहम्मदी ने की। सुरक्षा और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी (CO) अरुण कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया पूरे समय मुस्तैद रहे। मंत्री जी के निर्देश पर सीओ अरुण कुमार सिंह ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी विवादों में पुलिस बल तत्काल उपलब्ध कराया जाए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। चूंकि अधिकांश मामले भूमि विवाद और अवैध पैमाइश से जुड़े थे, इसलिए मौके पर तहसील प्रशासन की कई टीमें मौजूद रहीं। कानूनगो और लेखपालों को निर्देश दिए गए कि वे विवादित भूमि का निष्पक्ष सीमांकन करें। प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया ने अवगत कराया कि प्राप्त शिकायतों में से कई का मौके पर ही दोनों पक्षों की सहमति से निस्तारण कर दिया गया है।
अवैध गतिविधियों पर भी कड़ा रुख
मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह ने मोहम्मदी क्षेत्र के मार्गों पर सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण और अवैध व्यापारिक गतिविधियों पर भी चर्चा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित करने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, भारी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… खीरी में नशे में धुत युवक का तांडव, गन्ना काटने वाली बगौड़ी से व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर







