Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनियां क्षेत्र स्थित कौड़ियाला गुरुद्वारा ग्राउंड में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की एकजुटता से डर गई है और अब उन्हें जातियों व समूहों में तोड़ने की गहरी साजिश रची जा रही है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि यदि अपने हक की लड़ाई जीतनी है, तो एकजुट रहना ही एकमात्र विकल्प है।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को कमजोर करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसान न तो डरेगा और न ही झुकेगा। टिकैत ने कहा, “किसानों को आपस में बांटने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं, लेकिन हम जमीन और जमीर की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे।”
Lakhimpur Kheri: एमएसपी गारंटी कानून पर अड़े टिकैत
राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर गारंटी कानून बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार एमएसपी पर कानूनी गारंटी नहीं देती, तब तक किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव नहीं है। उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर हाल ही में आयोजित महापंचायत का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली की दहलीज से शुरू हुई यह आवाज अब गांव-गांव तक पहुंचेगी।
अब जिला मुख्यालयों पर निकलेगी ‘ट्रैक्टर रैली’
आंदोलन को नई धार देते हुए राकेश टिकैत ने आगामी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टरों के साथ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने किसानों को तैयार रहने का निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैक्टर ही किसानों का टैंक है और इसी के दम पर दिल्ली की सरकार को किसानों की ताकत का एहसास कराया जाएगा। कौड़ियाला गुरुद्वारा ग्राउंड में आयोजित इस पंचायत में सिंगाही, तिकुनियां और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों और वाहनों के साथ पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। पंचायत में किसान नेताओं ने तिकुनियां हिंसा के पीड़ितों को याद करते हुए उनके लिए न्याय की मांग भी दोहराई।
इस दौरान जिन मुख्य बिंदु पर चर्चा की गई वो इस प्रकार है…
एकजुटता का आह्वान: किसानों को राजनीतिक षड्यंत्रों से बचने की सलाह।
दिल्ली कूच की तैयारी: जंतर-मंतर पर हुई महापंचायत के संदेश को घर-घर पहुंचाना।
ट्रैक्टर शक्ति: जिला स्तर पर शक्ति प्रदर्शन के लिए रणनीति तैयार।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दिन निकलते ही सहारनपुर में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस







