Lakhimpur Kheri: विकासखंड बांकेगंज मुख्यालय के समीप से एसबीएम डिग्री कॉलेज होते हुए रमतलिया, दुलारेपुर और निपनिया को गोला रोड से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लगभग 3 किलोमीटर लंबा यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं में गहरा रोष व्याप्त है।
शिक्षा के मार्ग में रोड़ा बनी जर्जर सड़क
इसी मार्ग पर दुलारेपुर गांव के निकट एसबीएम डिग्री कॉलेज स्थित है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने और गिट्टियां उखड़ जाने के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। छात्राओं ने बताया कि जर्जर सड़क की वजह से उन्हें कॉलेज पहुँचने में काफी समय लगता है और बरसात के दिनों में स्थिति और भी नारकीय हो जाती है।
Lakhimpur Kheri: जिला पंचायत की अनदेखी से बढ़ा आक्रोश
मामले में एसबीएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि यह मार्ग जिला पंचायत द्वारा बनवाया गया था, लेकिन पिछले कई वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। रखरखाव के अभाव में डामर पूरी तरह उखड़ चुका है और अब केवल पत्थर बचे हैं। प्राचार्य ने भी छात्रों और राहगीरों की समस्याओं को जायज ठहराते हुए प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की अपील की है।
क्षेत्र के ग्रामीणों, छात्रों और कॉलेज स्टाफ ने शासन-प्रशासन से इस मार्ग के नवीनीकरण की पुरजोर मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग कई गांवों को गोला मुख्य मार्ग से जोड़ता है, इसलिए इसका निर्माण जनहित में अति आवश्यक है। अब देखना यह है कि क्या जिला पंचायत और संबंधित विभाग इस जर्जर मार्ग की सुध लेता है या फिर छात्रों और ग्रामीणों को इसी तरह जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ेगा।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… 17 जनवरी को लखीमपुर खीरी में टीजीटी परीक्षा, प्रशासन ने कसी कमर, नकलविहीन परीक्षा के दिए मंत्र







