Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2025 को लेकर लखीमपुर खीरी प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आगामी 17 जनवरी को होने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा को पारदर्शी, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को गुरु नानक इंटर कॉलेज में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
दो पालियों में होगी परीक्षा
एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 550 कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की बारीकियां समझाई गईं। एडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाए ताकि त्रुटि की कोई गुंजाइश न रहे।
Lakhimpur Kheri: परीक्षा का विवरण
* तिथि: 17 जनवरी 2025
* प्रथम पाली: प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक (14 केंद्रों पर 5,472 अभ्यर्थी)
* द्वितीय पाली: अपरान्ह 3:00 से 5:00 बजे तक (11 केंद्रों पर 4,608 अभ्यर्थी)
* कुल केंद्र: 25
* कुल अभ्यर्थी: 10,080

तकनीकी बारीकियों पर जोर
प्रशिक्षण सत्र के दौरान आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षक अजित कटियार और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) विनोद कुमार मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों को तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने ओएमआर शीट के रख-रखाव, प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा और समय-सारणी के सख्त पालन पर जोर दिया। डीआईओएस ने उपस्थित कर्मियों की शंकाओं का समाधान करते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी 25 केंद्रों पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था की है। केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। एडीएम (न्यायिक) ने निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के तहत ही केंद्र में प्रवेश दिया जाए और तलाशी की प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरती जाए।
गुरु नानक इंटर कॉलेज में संपन्न हुए इस प्रशिक्षण ने साफ कर दिया है कि लखीमपुर खीरी प्रशासन 17 जनवरी की परीक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। अधिकारियों का दावा है कि जनपद में यह परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होगी।
ये भी पढ़े… लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत







