ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मोहम्मदी में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े पहरे में वकील चुन रहे अपनी सरकार

मोहम्मदी में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े पहरे में वकील चुन रहे अपनी सरकार

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी स्थित एडीजे (अपर जिला एवं सत्र न्यायालय) परिसर में आज सुबह से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया उत्साहपूर्वक शुरू हो गई है। लोकतंत्र के इस उत्सव में अधिवक्ताओं के बीच भारी जोश देखा जा रहा है। सुबह से ही वकील अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारों में नजर आ रहे हैं। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।

भारी पुलिस बल की निगरानी में मतदान

चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद चौरसिया स्वयं अपनी टीम के साथ एडीजे परिसर में सुरक्षा कमान संभाले हुए हैं। परिसर के मुख्य द्वार से लेकर मतदान केंद्र तक पुलिस बल तैनात किया गया है। बिना आईडी कार्ड और तलाशी के किसी को भी मतदान स्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना और मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकना है। बार काउंसिल का चुनाव वकीलों के लिए उनके भविष्य और अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्था का चयन करने का माध्यम है। यही कारण है कि मोहम्मदी बार के सदस्यों में मतदान को लेकर खास उत्साह है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं से लेकर युवा वकीलों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे एक ऐसी मजबूत बार काउंसिल का चुनाव करना चाहते हैं जो वकीलों के कल्याण और न्यायिक प्रणाली की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर ले जा सके।

Lakhimpur Kheri: प्रभारी निरीक्षक ने लिया सुरक्षा का जायजा

प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद चौरसिया ने समय-समय पर मतदान बूथों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। एडीजे परिसर के आसपास यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखा गया है ताकि आम जनता और वादकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। माना जा रहा है कि दोपहर के समय मतदान की गति और तेज होगी। चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी का भी सहारा लिया जा रहा है। शाम को मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। मोहम्मदी बार के इस चुनाव पर पूरे जनपद की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यहाँ से निकलने वाला जनमत उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की भावी दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़े… लखीमपुर का मान: महाकुंभ 2025 में ‘अतुलनीय सेवा’ के लिए CO गोला रमेश कुमार तिवारी को CM योगी ने किया सम्मानित

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल