ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » गरीबी की मार झेल रहे परिवार के रक्षक बने योगी के विधायक, खबर पढ़ करेंगे तारीफ…

गरीबी की मार झेल रहे परिवार के रक्षक बने योगी के विधायक, खबर पढ़ करेंगे तारीफ…

गरीबी की मार झेल रहे परिवार के रक्षक बने योगी के विधायक, खबर पढ़ करेंगे तारीफ...

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धूसर में एक तरफ जहाँ मौत का मातम था, वहीं दूसरी ओर गरीबी का वह भयावह चेहरा सामने आया जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए। ग्राम धूसर निवासी धर्मवीर पुत्र मेवालाल के आकस्मिक निधन के बाद जब उनके घर पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे, तो वहां के हालात देखकर उनकी आंखें भी नम हो गईं।

Lakhimpur Kheri: गरीबी का ऐसा मंजर कि कांप गई रूह

विधायक जब मृतक धर्मवीर के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि परिवार दाने-दाने को मोहताज है। मृतक की पत्नी गंगाजली का रो-रोकर बुरा हाल था। घर की स्थिति इतनी दयनीय थी कि परिवार के पास न तो खाने के लिए राशन था, न बच्चों के तन पर सही कपड़े थे और न ही इस कड़कड़ाती ठंड में ओढ़ने के लिए रजाई। बच्चों की पढ़ाई की फीस भरने तक के पैसे परिवार के पास नहीं थे। लेटने के लिए एक अदद पलंग तक मयस्सर नहीं था।

Lakhimpur Kheri: विधायक ने मौके पर की नकद सहायता

परिवार की इस बेबसी और बदहाली को देख विधायक रोमी साहनी ने तत्काल अपनी जेब से 20,000 (बीस हजार) रुपये निकालकर मृतक की पत्नी गंगाजली को सौंपे। विधायक ने स्पष्ट किया कि यह धनराशि बच्चों के कपड़ों, राशन, पढ़ाई की फीस, रजाई और एक पलंग की व्यवस्था करने के लिए है, ताकि इस कठिन समय में परिवार को कुछ राहत मिल सके। विधायक रोमी साहनी का बयान मौके पर मौजूद लोगों और मीडिया से बात करते हुए विधायक रोमी साहनी ने कहा, “यह देखकर मन बहुत व्यथित है कि आज भी समाज में ऐसे परिवार हैं जो बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। राजनीति से ऊपर उठकर एक इंसान के नाते मेरा धर्म है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द में खड़ा रहूं। इस परिवार को भविष्य में भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।”

क्षेत्र में सराहना

विधायक द्वारा की गई इस त्वरित मदद की ग्राम धूसर और आसपास के क्षेत्रों में जमकर सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोमी साहनी अक्सर दुख की घड़ी में इसी तरह लोगों की मदद के लिए आगे आते रहते हैं।

ये भी पढ़े: तेल कुएँ में गैस रिसाव के बाद विस्फोट से हड़कंप, आंध्र प्रदेश में तीन गाँव खाली

Report By: संजय कुमार राठौर

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल