ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » योगी के विधायक ने जीता खीरी की जनता का दिल, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर बंधाया ढांढस, जानेें क्या है मामला…

योगी के विधायक ने जीता खीरी की जनता का दिल, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर बंधाया ढांढस, जानेें क्या है मामला…

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के ग्राम भगवंतनगर में हाथी के हमले में जान गंवाने वाले बहादुर के परिजनों से भाजपा विधायक रोमी साहनी ने मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक की पत्नी देवी को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और सभी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

अब पढ़े क्या था मामला… 

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ग्राम भगवंतनगर में खेत की ओर जाते समय बहादुर पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ता जा रहा है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि यह घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बहादुर की मौत से जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। विधायक ने मृतक की पत्नी श्रीमती देवी को अपनी ओर से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सौंपी, जिससे परिवार को तत्काल राहत मिल सके।

Lakhimpur Kheri: हाथियों की घुसपैठ रोकने के लिए ठोस रणनीति 

विधायक रोमी साहनी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाला सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि मुआवजा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें। इस दौरान विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर गंभीर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हाथियों के लगातार गांवों की ओर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए, हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए और ग्रामीणों को समय रहते सतर्क किया जाए।

विधायक ने कहा कि जंगल से सटे गांवों में हाथियों की घुसपैठ रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई जानी चाहिए। जरूरत पड़ने पर सोलर फेंसिंग, चेतावनी प्रणाली और जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन सर्वोपरि है और इसे सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि आए दिन जंगली जानवर खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में घुस आते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि वन विभाग द्वारा स्थायी इंतजाम किए जाएं, ताकि लोग भयमुक्त होकर अपने दैनिक कार्य कर सकें।

पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा न्याय 

विधायक रोमी साहनी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर शासन स्तर तक उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन और वन विभाग को जवाबदेह बनाया जाएगा। फिलहाल, इस घटना के बाद क्षेत्र में वन विभाग की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधायक और प्रशासन की पहल से जल्द ही स्थायी समाधान निकलेगा और इस तरह की दर्दनाक घटनाओं पर रोक लगेगी।

Report By: संजय कुमार राठौर   

ये भी पढ़े… योगी सरकार की बड़ी सौगात, खीरी–मोहम्मदी रोड होगी चौड़ी, विधायक के प्रयास से सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल