ख़बर का असर

Home » बिहार » 10 सर्कुलर रोड से लालू परिवार का सामान रातों-रात बाहर, महुआ बाग बन सकता है नया ठिकाना

10 सर्कुलर रोड से लालू परिवार का सामान रातों-रात बाहर, महुआ बाग बन सकता है नया ठिकाना

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास को खाली करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरुवार देर रात एक पिकअप वैन में पौधे और घर का अन्य सामान शिफ्ट करते हुए देखा गया,

Lalu Family Shifting: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास को खाली करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरुवार देर रात एक पिकअप वैन में पौधे और घर का अन्य सामान शिफ्ट करते हुए देखा गया, जिससे सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है।

महुआ बाग में शिफ्ट हो रहा सामान?

सूत्रों के मुताबिक, 10 सर्कुलर रोड से हटाया जा रहा सामान धीरे-धीरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के महुआ बाग इलाके में बन रहे नए निजी आवास में शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि, इस पर परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Lalu Family Shifting: 25 नवंबर को मिला था नोटिस

गौरतलब है कि 25 नवंबर को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा था। इसके बाद उन्हें पटना के हार्डिंग रोड पर 39 नंबर का नया सरकारी आवास अलॉट किया गया।

राजनीतिक जरूरतों के मुताबिक मॉडिफिकेशन

10 सर्कुलर रोड वाला बंगला वर्षों में परिवार की जरूरतों के अनुसार मॉडिफाई किया गया था। इसमें अतिरिक्त कमरे, राजनीतिक बैठकों के लिए अलग कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया गया था। यह आवास लंबे समय तक आरजेडी की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा।

 तेजस्वी यादव का भी रहा है ठिकाना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले में रहते हैं। वहीं, 1 पोलो रोड स्थित बंगला मुख्य रूप से उनके ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल होता है, जहां उनके करीबी सहयोगी संजय यादव रहते हैं।

 बंगला सिर्फ सरकारी काम के लिए

रिपोर्ट्स के अनुसार, लालू-राबड़ी परिवार का मुख्य निजी ठिकाना अब महुआ बाग होगा, जबकि हार्डिंग रोड पर अलॉट किया गया नया बंगला सिर्फ सरकारी और आधिकारिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह आवास राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के आधार पर दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन आवास नहीं

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी आवास देने की पुरानी व्यवस्था अब समाप्त कर दी गई है। अब सरकारी आवास सिर्फ मौजूदा संवैधानिक या आधिकारिक पद के आधार पर ही अलॉट किए जाएंगे। लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार लगभग 20 वर्षों से 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले में रह रहा था। सरकारी नोटिस मिलने के बाद आवास खाली करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा रहा है।

ये भी पढ़े… बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अमोल गायकवाड़ के खिलाफ 200 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल