गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में 13 हजार के कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा-“ये भारत की विकास यात्रा में एक अद्भुत कालखंड”

गुजरात
गुजरात: वालीनाथ महादेव मंदिर उंझा-विसनगर रोड पर आने वाले तरभ गांव में स्थित है। मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव में यहां पर 1.50 रुद्राक्ष का शिवलिंग बनाया गया है। वहां उन्होंने शिवलिंग का विधिवत पूजा अर्चना की…  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान वहां मौजूद लोगों का अभिंनंदन किया और साथ ही गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने 13 हजार के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “ये भारत की विकास यात्रा में एक अद्भुत कालखंड है, एक ऐसा समय है जब देव काज हो या देश काज दोनों तेज गति से हो रहे हैं…”

पीएम मोदी: लेकिन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इस काम को…

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “आज डीसा एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का भी लोकार्पण हुआ है और भविष्य में यह भारत की सुरक्षा के लिए एयरफोर्स का एक बहुत बड़ा केंद्र विकसित होने वाला है। मुझे याद है मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार को अनेक चिट्ठियां लिखी थी, लेकिन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इस काम को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी…”

  कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए थे पीएम मोदी

 

आपको बता दें कि आज गुजरात दौरे पर है और शाम को वाराणसी पहुंचेगे। इससे पहले आज सुबह गुरूवार (22 फरवरी) को प्रधानमंत्री मोदी कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात और देश की जनता को मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह की शुभकामनांए दी।

ये भी पढ़ें….

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ: स्वर्ण जयंती समारोह में पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन, कहा- “50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो…”
लोकसभा चुनाव 2024: INDI गठबंधन से कांग्रेस को दिल्ली में मिल सकती हैं 3 सीटें, जानिए पूरा समीकरण!
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।