Home » उत्तर प्रदेश » Lucknow News: मॉल जैसा कांच का आधुनिक साज-सज्जा से बना शानदार केबिन और मजदूरों के लिए आराम और सम्मान का नया ठिकाना

Lucknow News: मॉल जैसा कांच का आधुनिक साज-सज्जा से बना शानदार केबिन और मजदूरों के लिए आराम और सम्मान का नया ठिकाना

Lucknow News:

Lucknow News: उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीसीडा) द्वारा सरोजनीनगर, लखनऊ में तैयार किया गया नया श्रमिक सुविधा केंद्र किसी उच्चस्तरीय रेस्टोरेंट या मॉल से कम नहीं दिखता। चमचमाता कांच का केबिन, आरामदायक कुर्सियाँ, टीवी और कूलर की व्यवस्था देखकर कोई भी धोखा खा सकता है कि यह मजदूरों के लिए बना केंद्र है।

आराम और सुकून की पूरी व्यवस्था

Lucknow News: केंद्र के अंदर मजदूरों के बैठने, आराम करने और थोड़ी देर सुकून से वक्त बिताने की सारी सुविधाएँ मौजूद हैं। ठंडा वातावरण, साफ-सफाई और सुकून देने वाला माहौल इस जगह को खास बनाता है। यह कदम मजदूरों को बेहतर कार्य वातावरण और आत्मसम्मान देने की दिशा में अहम साबित हो सकता है।

पहला ऐसा केंद्र जो मजदूरों के सम्मान की मिसाल बनेगा

Lucknow News: यह सुविधा केंद्र यूपी में मजदूरों के लिए बनाया गया पहला मॉडल है। इसका उद्देश्य है मजदूरों को न सिर्फ काम के बाद आराम देना, बल्कि उन्हें यह एहसास कराना कि वे भी समाज के लिए उतने ही अहम हैं जितना कोई अन्य वर्ग।

अब भी मजदूरों को यकीन नहीं  ‘इतनी बढ़िया जगह हमारे लिए?’

Lucknow News: दिलचस्प बात यह है कि कई मजदूर अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि यह शानदार बिल्डिंग उनके लिए बनाई गई है। बाहर खड़े कर्मचारी उन्हें समझाते हैं कि वे अंदर आकर आराम कर सकते हैं, लेकिन मजदूरों को यह विश्वास दिलाने में अभी समय लग सकता है।

भविष्य के लिए प्रेरणादायक पहल

Lucknow News: अगर यह योजना सफल होती है, तो यूपीसीडा और राज्य सरकार अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी ऐसे श्रमिक केंद्र बनाने की योजना ला सकती हैं। यह न केवल मजदूरों की कार्यक्षमता बढ़ाएगा, बल्कि श्रम के प्रति सम्मान की भावना भी मजबूत करेगा।

ये भी पढ़े…Aligarh News: ट्रैक्टर-कार की टक्कर के बाद भिड़े दो पक्ष, चली लाठियां और गोलियां 20 लोगों पर केस दर्ज

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल