ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » राजनीति की फिरकी में फंसे सोशल मीडिया के धुरंधर, विधायकों ने 9 विकेट से रौंदा

राजनीति की फिरकी में फंसे सोशल मीडिया के धुरंधर, विधायकों ने 9 विकेट से रौंदा

Lucknow News

Lucknow News: यूपी की राजनीति वैसे भी अन्य प्रदेशों की राजनीति से इतर है, लेकिन यूपी के राजनीतिक योद्धा (विधायक) खेल मैदान के भी शानदार खिलाड़ी हैं। यह बात तब साबित हो गई जब सोशल मीडिया पर क्रांति करने वाले कुछ माइक वाले पत्रकारों को पिच पर विधायकों ने ग़ज़ब की शिकस्त दी। यह एक क़िस्सा नहीं सच है। जब यूपी की राजधानी लखनऊ के LDA मैदान दूधिया रोशनी से जगमग था और उस रोशनी के बीच खड़ी दो टीमों ने (मीडिया 11 व एमएलए 11) राष्ट्रगान के साथ मुक़ाबले की शुरूआत की। हालांकि यह मुक़ाबला राजनीति व मीडिया के बीच संवाद स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया था।

यह दो टीमें थी मैदान में..

एमएलए 11 के कप्तान मंत्री सोमेंद्र तोमर, मंत्री दानिश आजाद, बिठूर के विधायक अभिजीत सांगा, विधायक अजय सिंह, विधायक प्रकाश द्विवेदी और एमएलसी विनीत सिंह ने टीम का नेतृत्व किया। इधर, मीडिया 11 में टीम के कप्तान संजीव कपासिया (खबर फ़ास्ट), सुशील चौधरी (खबर इंडिया), नवीन चौहान (हेडलांइस इंडिया), विशाल रघुवंशी (ज़ी न्यूज़), प्रवीण पांडे, रोहन श्रीवास्तव(न्यूज R) और लक्ष्य कपासिया ने अहम भूमिका निभाई।

Lucknow News: विधायकों ने अपनी फिरकी में मीडिया को फंसाया?

मीडिया 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएलए 11 ने नौवें ओवर में मुक़ाबला जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिजीत सांगा को दिया गया। कुछ इस तरीक़े के परिणाम देखकर मीडिया में हल्ला काटने वाले एकदम मौन दिखाई पड़े। बहरहाल! अयोध्या के संत चन्द्रांशु जी महाराज ने विजेता टीम, उपविजेता टीम और मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। और दोनों टीमों ने जीत के बाद साथ मिलाते हुए जश्न मनाया।

ये भी पढ़े… विधायक ने ‘वीर बाल दिवस’ पर साहिबजादों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, क्षेत्र के विकास और जन-समस्याओं के समाधान का लिया संकल्प

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल