Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए आज मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अब इन कर्मचारियों को वेतन आउटसोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से नहीं, बल्कि सीधे सरकार के कॉरपोरेशन द्वारा उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों के हित में नई व्यवस्था लागू करने जा रही है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी।
वाल्मीकि जी ने हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से जोड़ा
Lucknow News: दरअसल, आज मंगलवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भगवान राम का अपमान करते हैं, वे दरअसल ऋषि वाल्मीकि का भी अनादर करते हैं। ऐसे लोगों की सोच समाज को बांटने वाली होती है, जबकि वाल्मीकि जी ने हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से जोड़ा है।
हर सफाई कर्मचारी/संविदा कर्मचारी को अब पैसा आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं देगी बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे उनके अकाउंट में पैसा देगा…
स्वच्छता कर्मियों को ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे… pic.twitter.com/4tIj86qVl9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2025
सराहनीय है सफाईकर्मियों का योगदान
Lucknow News: इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और उन्हें सफाई किट भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी समाज के लिए एक मौलिक सेवा कर रहे हैं और इनका योगदान बेहद सराहनीय है। आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन कर्मियों ने न केवल 33,000 से अधिक जन शिकायतों को मौके पर ही सुलझाया, बल्कि अपनी सेहत की परवाह किए बिना दूसरों की भलाई के लिए काम किया। ये सिर्फ कर्मचारी नहीं, स्वच्छता अभियान के असली नायक हैं। मुख्यमंत्री ने आगे घोषणा की कि सभी सफाई कर्मचारियों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाले ‘आयुष्मान भारत कार्ड’ दिए जाएंगे। इसके अलावा, जल्दी ही एक और आदेश जारी होगा जिसके तहत सफाई कर्मियों को 16,000 से 20,000 की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
हर गरीब के घर में जलना चाहिए दीपक
Lucknow News: इस मौके पर सीएम योगी ने दीपावली को लेकर एक भावुक अपील करते हुए कहा कि इस बार दीपावली तभी सार्थक है जब पूरे प्रदेश भर के सफाईकर्मियों को मिष्ठान जरूर मिले। हर गरीब के घर में दीपक जलना चाहिए और उसे मिष्ठान का स्वाद भी मिलना चाहिए। यही समाज की समरसता है, और उनका काम जोड़ना है, क्योंकि तोड़ने के लिए पहले से ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है।