Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से एक ऐसी मार्मिक घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं और बेजुबान जानवरों के प्रति प्रेम की एक दुखद मिसाल पेश की है। जलालपुर दौदाखेड़ा इलाके में रहने वाली दो सगी बहनों की मौत के ठीक दो दिन बाद उनके उसी पालतू कुत्ते ‘टोनी’ की भी शनिवार सुबह मौत हो गई। जिसकी बीमारी से दुखी होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया था।
Lucknow: क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, राधा सिंह (25) और उनकी छोटी बहन जिया उर्फ शानू (22) अपने पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ‘टोनी’ से बेहद लगाव रखती थीं। टोनी पिछले 15 दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहा था। अपने चहेते पालतू जानवर की बिगड़ती हालत को देख दोनों बहनें गहरे सदमे और तनाव में थीं। इसी मानसिक तनाव के चलते बुधवार को दोनों ने फिनायल पी लिया।
Lucknow: इलाज के दौरान तोड़ा दम
जहर के सेवन के बाद दोनों बहनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान बुधवार देर रात बड़ी बहन राधा की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन जिया ने गुरुवार दोपहर को आखिरी सांस ली। एक ही घर से उठी दो अर्थियों ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।
शनिवार सुबह टोनी ने भी छोड़ दी दुनिया
दुखद संयोग देखिए कि जिन बहनों ने अपने पालतू कुत्ते की खातिर अपनी जान दे दी, उस बेजुबान ने भी शनिवार सुबह करीब 7 बजे दम तोड़ दिया। बहनों की मौत के बाद घर में पहले से ही चीख-पुकार मची थी, अब टोनी की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।
परिजनों का क्या कहना है?
मृतका के बड़े भाई नीरज उर्फ वीर सिंह ने बताया कि उनकी दोनों बहनें मानसिक रूप से काफी संवेदनशील थीं। टोनी की बीमारी ने उन्हें इतना विचलित कर दिया कि उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। नीरज ने बताया कि जिस स्थान पर बहनों का अंतिम संस्कार किया गया था, वहीं पर पूरे विधि-विधान के साथ टोनी को भी सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
इलाके में शोक की लहर
इस हृदयविदारक घटना से पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने जानवरों के प्रति ऐसा लगाव पहले कभी नहीं देखा, जिसका अंत इतना भयावह होगा। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े…गौतमबुद्ध नगर में 4 लाख से ज्यादा मतदाताओं के कटेंगे नाम, SIR की प्रक्रिया पूरी







