Maharashtra News: महाराष्ट्र के मालेगांव में हाईवे पर सक्रिय डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। समृद्धि महामार्ग पर नियमित पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके बाद गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हुआ। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी और वाहन जब्त किया गया है।
पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हरकत से खुला मामला
रात के समय समृद्धि महामार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को एक कार के पास संदिग्ध गतिविधि नजर आई। पुलिस को देखते ही कुछ लोग स्विफ्ट डिजायर कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। वाहन की जांच में डीजल चोरी से जुड़े सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Maharashtra News: तकनीकी जांच से जालना तक पहुंची पुलिस
जब्त कार के आधार पर पुलिस ने तकनीकी और गुप्त जांच आगे बढ़ाई। जांच की कड़ियां जालना जिले तक पहुंचीं। कई दिनों की पड़ताल के बाद पुलिस ने गिरोह के एक अहम सदस्य अलीम खान मुस्ताक खान पठान (23) निवासी टेंभुर्णी, जालना को गिरफ्तार कर लिया।
चार वारदातें कबूल, नकदी और कार जब्त
पूछताछ में आरोपी ने मालेगांव और वैजापुर क्षेत्र में डीजल चोरी की चार घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 हजार रुपये नकद और करीब 4 लाख रुपये कीमत की कार जब्त की है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें…क्वेटा में BLA के हमले, कई इलाकों पर कब्जे का दावा







