Maharashtra News: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर कड़ा हमला बोला है। आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जबकि बालासाहेब ठाकरे ने जीवनभर इसका विरोध किया था।
उद्धव ने छोड़ा हिंदुत्व: फडणवीस
फडणवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की रैलियों में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते हैं और बॉम्बे बम विस्फोट के आरोपी वोट मांगते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर दिए जा रहे बयान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उद्धव ठाकरे अपनी विचारधारा से भटक चुके हैं। फडणवीस के अनुसार, यह वही रास्ता है जिसका बालासाहेब ने हमेशा विरोध किया।
Maharashtra News: कोई काम गिनाने वाला नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 साल तक मुंबई में सत्ता में रहने के बावजूद उद्धव ठाकरे के पास गिनाने लायक कोई बड़ा काम नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक काम गिनाने पर इनाम घोषित किया गया, लेकिन कोई सामने नहीं आया।
राज-उद्धव गठबंधन पर सवाल
फडणवीस ने कहा कि राज और उद्धव ठाकरे का साथ आना राजनीतिक मजबूरी है। दोनों की पार्टियां जमीन खो रही हैं और उन्हें लग रहा है कि साथ आने से मराठी वोट बैंक वापस मिलेगा, जबकि मराठी मतदाता व्यापक सोच रखता है।
Maharashtra News: भाजपा का स्थिर जनाधार
फडणवीस ने दावा किया कि भाजपा ने लगातार चुनावों में मुंबई में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खुद को साबित किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मराठी अस्मिता की नहीं, बल्कि दोनों भाइयों के राजनीतिक अस्तित्व की है।







