Mamata Banerjee: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, पश्चिम बंगाल में उसे राजनीतिक फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि जनता का भरोसा अब भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के साथ है। उनका यह बयान अमित शाह की बैरकपुर रैली के बाद आया है।
अमित शाह के बयान पर पलटवार
अमित शाह ने बैरकपुर की जनसभा में कहा था कि 2026 टीएमसी को “टाटा बाय-बाय” कहने का साल होगा और राज्य में प्रशासन पूरी तरह विफल है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बंगाल के लोग बार-बार चुनाव में अपना रुख साफ कर चुके हैं और टीएमसी पर भरोसा जताया है। भाजपा की रैलियों से तस्वीर नहीं बदलेगी।
Mamata Banerjee: भाजपा के प्रयास रहेंगे नाकाम: दावा
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा हर बार सरकार बनाने की कोशिश करती है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती। उन्होंने दावा किया कि विभिन्न सर्वे भी दिखा रहे हैं कि जनता का विश्वास ममता बनर्जी के साथ बना हुआ है।
बजट और सुनेत्रा पवार पर भी प्रतिक्रिया
उन्होंने आगामी केंद्रीय बजट से महंगाई और आय के मुद्दों पर राहत की उम्मीद जताई। वहीं सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र के हित में समर्पण से काम करें।







