Meerut News: मेरठ के सरधना क्षेत्र से एक ऐसा बेहद दर्दनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी अपने ही पिता की दरिंदगी और हवस का शिकार बन गई। मां के निधन के बाद, जिस पिता को बेटी का सहारा बनना चाहिए था, उसी ने उसके भरोसे और मासूमियत का गलत फायदा उठाया।
दो महीने पहले किशोरी की मां का निधन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लगभग दो महीने पहले किशोरी की मां का निधन हो गया। मां की अनुपस्थिति में घर का माहौल और भी कठिन हो गया, लेकिन यही समय आरोपी पिता ने अपनी बेटी पर अत्याचार करने का शुरूआती मौका बनाया। किशोरी ने डर और अकेलेपन के बीच यह पीड़ा सहन की, और किसी को कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। आरोपी पिता लगातार उसे धमकाता था कि यदि उसने किसी से बात की तो वह उसे जान से मार देगा। इस डर और मानसिक दबाव में बच्ची की जिंदगी सहनशीलता और भय के बीच फंसी रही।
Meerut News: मामी को फोन पर बताई पूरी कहानी
आख़िरकार जब सहना असहनीय हो गया तो पीड़िता ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी मामी को फोन कर पूरी कहानी बताई। यह सुनकर मामी और मामा तुरंत गांव पहुंचे और लड़की को अपने साथ लेकर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को तहरीर दी और मामला दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार, जब मामा पीड़िता को मथुरा ले जा रहे थे, उसी समय आरोपी पिता ने 112 नंबर पर उलटी शिकायत कर दी ताकि सच्चाई दबाई जा सके। मगर पुलिस द्वारा जांच करने पर सच्चाई सामने आ गई।
थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज किया और मेडिकल परीक्षण भी कराया। मामले में सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े… मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा को झटका, मऊ कोर्ट ने 9.44 करोड़ की संपत्ति जब्ती पर लगाई अंतिम मुहर







