Meerut News: मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में क्रिसमस की रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसने तीन परिवारों को हमेशा के लिए गमगीन कर दिया। हापुड़ के बेदु, और उसके मामा के दो बेटे आदी व आशू की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार रात की यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि तीनों जवान बेटों की चिताएं शुक्रवार को एक साथ जलीं और पूरा गांव बिलख उठा।
अब जानें पूरा मामला…
दरअसल, हापुड़ निवासी बेदू अपने परिजनों के साथ मेरठ के सरधना स्थित ऐतिहासिक बेगम समरू चर्च में क्रिसमस मेले में शामिल होने आया था। चर्च घूमने के बाद वह अपने मामा के गांव पवई चला गया। मामा के बेटे आशू और आदी गांव के एक युवक शिवा की बारात में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन यह यात्रा उनकी तीनों साथ में बाइक से कंकरखेड़ा के लिए निकले जिंदगी की आखिरी साबित हुई। रात करीब नौ बजे ग्रीन सिटी कॉलोनी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आदी और बेदू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मूकबधिर आशू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया उसने भी शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया।
Meerut News: तीनों युवकों की मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूटा
मृतक आशू (18) मूकबधिर था। उसके पिता मजदूर हैं और पांच भाई-बहनों में वह चौथे नंबर का था। वहीं आदी एसडी इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा में 11वीं कक्षा का छात्र था। तीनों युवकों की मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीण बताते हैं कि एक साथ तीन बेटों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
गांव में शुक्रवार को कोई चूल्हा नहीं जला। हर घर से रोने की आवाजें गूंजर्जी और लोग हाथ जोड़कर सिर्फ यही कह रहे थे क्रिसमस की खुशी अगर मालूम होती इतनी भारी पड़ेगी तो शायद ये बच्चे घर से निकलते ही नहीं।
Report BY: यश मित्तल
ये भी पढ़े… मेरठ एक्सप्रेसवे बना शक्ति प्रदर्शन का मंच, बीकेयू कार्यकर्ताओं ने काफिले में लहराया हथियार, वीडियो वायरल







