Meerut News: मेरठ जिला कचहरी परिसर में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती पर उसके पूर्व प्रेमी की पत्नी और सालों ने जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुई मारपीट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवती किसी तरह सिविल लाइन थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पीड़िता ने क्या बताया?
पीड़िता ने बताया कि वह खतौली की रहने वाली है और करीब 11 साल पहले अदील नाम के युवक से उसका प्रेम संबंध था। उस दौरान अदील सऊदी अरब में नौकरी करता था और भारत लौटने पर शादी का वादा किया था। लेकिन कुछ साल बाद जब अदील वापस लौटा तो उसने लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर निवासी साबिया नाम की महिला से निकाह कर लिया। इस धोखे से आहत युवती ने अदील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, साबिया की तरफ से भी युवती पर क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई थी।
Meerut News: तारीख पर पहुंचे थे मेरठ कचहरी
बुधवार को इसी मुकदमे की तारीख पर दोनों पक्ष मेरठ कचहरी पहुंचे थे। इसी दौरान कहा-सुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि साबिया ने अपने भाई तहसीन और एक अन्य युवक के साथ मिलकर अदालत परिसर में ही युवती पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए युवती के भाई के साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद स्थानीय वकीलों और पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग कराया। घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद थाने लाया गया, जहां उसने मामले की तहरीर दी है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Report By: यश मित्तल







